Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐसा हमला अभी तक नहीं देखा...', रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले; राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइल अटैक में 23 लोग घायल

    रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में रूस ने कीव को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया जिससे 23 लोग घायल हो गए। रूसी वायु सेना के अनुसार उन्होंने रात भर में 550 ड्रोन और मिसाइलें दागीं जिनमें से अधिकांश शाहिद ड्रोन थे। मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि कीव हमले का मुख्य लक्ष्य था और कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं।

    By Agency Edited By: Prince Gourh Updated: Fri, 04 Jul 2025 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    कीव पर रूसी ड्रोन और मिसाइलों से तबाही (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    एपी, कीव। रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के दौरान शुक्रवार की रात रूस ने कीव को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइलों से लगातार हमले किए, जिसमें 23 लोग घायल हो गए और कीव में कई जगहों पर भारी नुकसान भी हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस की वायु सेना ने बताया कि रूस ने यूक्रेन में रात भर में 550 ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। इनमें से ज्यादातर शाहिद ड्रोन थे, इसके साथ ही 11 मिसाइलों को भी इस्तेमाल किया गया।

    रात भर सुनी गई हमले की आवाज

    रूस द्वारा रात भर किए गए हमले के दौरान लगातार ड्रोन की तेज आवाजें सुनी गई और विस्फोटों और मशीन गन की भी तेज फायरिंग की आवाजें आती रही।

    मेयर विटाली क्लिट्स्को के अनुसार, हमले का मुख्य लक्ष्य कीव था। उन्होंने बताया कि इस हमले में कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यूक्रेनी एअर डिफेंस सिस्टम ने दो क्रूज मिसाइल सहित 279 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। साथ ही बताया कि अन्य 208 टार्गेट रडार से गायब हो गए थे और माना जा रहा है कि वे सब जाम हो गए थे।

    सप्ताह भर पहले हुआ था बड़ा हमला

    बता दें, एक सप्ताह पहले ही रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया था। इस हमले को लेकर यूक्रेन ने दावा किया था कि रूस ने 537 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में कीव के कम से कम 10 जगहों पर नुकसान पहुंचा था।

    कीव के सोलोमिंस्की जिले में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत आंशिक रूप से नष्ट हो गई थी और एक सात मंजिला इमारत की छत पर आग लग गई थी।

    'मैं पुतिन से निराश हूं, वो युद्ध...', रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप का बयान; बोले- अब जेलेंस्की से बात करेंगे