Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन के हमले में रूस को बड़ा नुकसान, मिसाइल अटैक में मारे गए मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 03 Jul 2025 04:50 PM (IST)

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी नौसेना के उप प्रमुख मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव की मौत हो गई है। यूक्रेन की ओर से किए गए हमले में गुडकोव सहित 10 अन्य सैनिकों की मौत हो गई है। यूक्रेन सेना से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल पर मिखाइल गुडकोव के मारे जाने की पुष्टि की गई है। रूसी रक्षा मंत्रालय या यूक्रेन की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

    Hero Image
    यूक्रेन के हमले में मारे गए रूसी नौसेना के उप प्रमुख मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    रॉयटर्स, कीव। रूसी नौसेना के उप प्रमुख मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव की मौत हो गई है। यूक्रेन की ओर से किए गए हमले में गुडकोव सहित 10 अन्य सैनिकों की मौत हो गई है। यूक्रेन सेना से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल पर मिखाइल गुडकोव  के मारे जाने की पुष्टि की गई है। यूक्रेन की सीमा से लगे कुर्स्क क्षेत्र के कोरेनेवो में एक कमांड पोस्ट पर  मिखाइल गुडकोव तैनात थे। आशंका जताई जा रही है कि मिसाइल हमले में सभी की मौत हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुतिन ने मिखाइल गुडकोव को बनाया था नौसेना का डिप्टी-इन-चीफ

    गुडकोव को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में बहादुरी के लिए पुरस्कार मिले थे और यूक्रेन ने उन पर युद्ध अपराधों का आरोप लगाया था। क्रेमलिन की वेबसाइट पर एक बयान के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें मार्च में नौसेना का डिप्टी कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया था। रूसी रक्षा मंत्रालय या यूक्रेन की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

    गुडकोव ने रूस के प्रशांत बेड़े की एक मरीन ब्रिगेड का नेतृत्व किया था, जो कुर्स्क में लड़ रही थी। अगस्त 2024 में यूक्रेनी सेना ने कुर्स्क के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था।

    यूक्रेन के पास हथियार की हो रही कमी 

    हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि अगर अमेरिका हथियार की आपूर्ति पर रोक लगाता है तो इसका फायदा रूस को ही होगा। जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन के पास हथियार की कमी होती जा रही है, लेकिन अभी भी यूक्रेन की सेना के पास रूस के लड़ने के लिए कई विकल्प हैं।

    जेलेंस्की ने कहा है कि रूस की सेना लगातार यूक्रेन की सीमा को ओर बढ़ रही है। रूसी सेना, यूक्रेन के उत्तरी क्षेत्र में 7 किलोमीटर दाखिल हो चुकी है। फिलहाल युद्ध की सबसे बड़ी लड़ाई डोनेट्स्क में लड़ी जा रही है।