Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine Ceasefire: अब थम जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध? रूसी अफसर ने बताई सीजफायर डील की नई शर्ते

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 11:18 PM (IST)

    Russia-Ukraine Ceasefireरूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल से अधिक हो गए हैं। अब युद्ध को समाप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। रूसी वार्ताकारों ने यूक्रेनी प्रतिनिधियों को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा है जिसमें युद्धविराम के लिए मॉस्को की शर्तें हैं। रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि रूस ने कुछ क्षेत्रों में दो से तीन दिनों के युद्धविराम का सुझाव दिया है।

    Hero Image
    रूस ने यूक्रेन को ज्ञापन सौंपा है। इसमें सीजफायर की शर्ते बताई गई हैं।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग को शुरू हुए तीन साल ज्यादा बीत गए हैं। अब जाकर रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म (Russia-Ukraine ceasefire) होने की दिशा में एक अहम कदम उठता दिख रहा है।

    दरअसल रूसी वार्ताकारों ने सोमवार को अपने यूक्रेनी समकक्षों को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा है जिसमें पूर्ण युद्ध विराम के लिए मॉस्को की शर्तों को सामने रखा है। रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने यह भी कहा कि रूस ने कुछ क्षेत्रों में दो से तीन दिनों के युद्ध विराम का सुझाव (Kremlin Peace Proposal) दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द गार्जियन के मुताबिक, रूसी ने किसी भी तरह की बिना शर्ता के सीजफायर की डील को ठुकरा दिया है। वहीं यूक्रेन ने इसी महीने के अंत तक एक और वार्ता करने की बात कही है।

    तुर्किए में रूस और यूक्रेन की वार्ता को लेकर क्या बोले जेलेंस्की?

    यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इस वक्त नाटो और नॉर्डिक देशों के नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के लिए लिथुआनिया में हैं। जेलेंस्की ने कहा, जेलेंस्की ने कहा कि अगर इस्तांबुल में होने वाली बातचीत से 'कुछ हासिल नहीं होता है', तो इसका मतलब है कि रूस पर यूरोपीय संघ और अमेरिका की तरफ से 'तुरंत कड़े और नए प्रतिबंध लगाने की जरूरत है।'

    यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडर वेब को कैसे दिया अंजाम?

    रूस के साथ तीन वर्ष से ज्यादा समय से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने एक ऐसा सैन्य आपरेशन चलाया, जिससे न केवल मास्को बल्कि पूरी दुनिया सकते में है। यह अंदेशा जताया जा रहा है कि रूस इसका बदला लेने के लिए यूक्रेन में बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकता है। यूक्रेन ने आपरेशन स्पाइडर वेब के तहत रूस में कई हजार किलोमीटर अंदर तक घुसकर उसके कई एयरबेस को न केवल निशाना बनाया बल्कि बमवर्षक समेत 40 से ज्यादा लड़ाकू विमानों को तबाह करने का दावा किया है। आइए जानते हैं कि यूक्रेन ने रूस के खिलाफ किस तरह इस आपरेशन को अंजाम दिया और उसे कितना बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

    डेढ़ वर्ष से चल रही रही थी तैयारी

    यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी सिक्यूरिटी सर्विस (एसबीयू) हमले को अंजाम देने के लिए डेढ़ वर्ष से तैयारी कर रही थी। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खुद यह बताया कि सटीक हमले से रूस को भारी नुकसान पहुंचा है। इसकी तैयारी में डेढ़ साल से अधिक का समय लगा। एजेंसी ने पूरी सटीकता के साथ इसे अंजाम दिया। यह एकदम अद्वितीय आपरेशन था। रूस ने भी हमले की पुष्टि की और कहा कि ड्रोन हमले के चलते कई विमानों में आग लग गई थी।

    ट्रकों में छिपाकर भेजे गए थे ड्रोन

    एसबीयू ने रविवार को इस विशेष ऑपरेशन को अंजाम दिया। ड्रोन हमले को कैसे और कब अंजाम देना है, इसकी पूरी योजना बनाई गई थी। आपरेशन स्पाइडर वेब में कुल 117 ड्रोन के अलावा कई क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। ड्रोन को ट्रकों में छिपाकर गोपनीय तरीके से रूस में पहुंचाया गया था। इन्हें ट्रकों में लकड़ी के केबिनों में रखा गया था। जब हमले का समय आया तो इन केबिनों का ऊपरी हिस्सा खुल गया और ड्रोन अपने लक्ष्यों की ओर रवाना हो गए।

    सात अरब डॉलर के नुकसान का दावा

    एसबीयू ने 41 विमानों को निशाना बनाने का दावा किया है। उसका दावा है कि इन विमानों का उपयोग यूक्रेनी शहरों पर बमबारी के लिए किया गया था। जिन विमानों को निशाना बनया गया, उनमें टीयू-22, टीयू-95 बमवर्षक, ए-50 रडार डिटेक्शन और कमांड विमान शामिल शामिल हैं। एजेंसी ने ड्रोन हमले में रूस के सैन्य विमानों को सात अरब डालर का नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया है।

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन से मिले जख्मों को भूलकर जेलेंस्की को गले लगाएंगे पुतिन? तुर्किये में दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई शांति वार्ता

    comedy show banner
    comedy show banner