Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूक्रेन से मिले जख्मों को भूलकर जेलेंस्की को गले लगाएंगे पुतिन? तुर्किये में दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई शांति वार्ता

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 04:07 PM (IST)

    यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हेओरही ताइखयी ने यूक्रेनी दूतावास के व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट किए गए एक संदेश में कहा कि रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव के नेतृत्व में यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बैठक के लिए इस्तांबुल में है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेंजिस्की के नेतृत्व में रूसी प्रतिनिधिमंडल रविवार शाम को यहां पहुंचे। रूसी सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

    Hero Image
    रूस-यूक्रेन के बीच तुर्किये में चल रही शांति वार्ता।(फोटो सोर्स: जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क. नई दिल्ली।  रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर (Russia Ukraine War) को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है। हालांकि, दोनों देशों की ओर एक-दूसरे के खिलाफ ड्रोन हमले जारी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूरी कोशिश में जुटे हैं कि किसी भी तरह दोनों देशों के बीच शांति स्थापित हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल दो सप्ताह में अपनी दूसरी प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए सोमवार को तुर्किये में एकत्रित हुए। हालांकि, इस मीटिंग से कुछ खास प्रगति की उम्मीद नजर नहीं आ रही।

    तुर्किये में हो रही दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात 

    यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हेओरही ताइखयी ने यूक्रेनी दूतावास के व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट किए गए एक संदेश में कहा कि रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव के नेतृत्व में यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बैठक के लिए इस्तांबुल में है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेंजिस्की के नेतृत्व में रूसी प्रतिनिधिमंडल रविवार शाम को यहां पहुंचे। रूसी सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

    एक तरफ जहां रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत चल रही है। वहीं, दूसरी ओर यूक्रेन ने रूस पर एक बड़ा हमला किया। इस हमले में रूस को भारी नुकसान भी हुआ है।

    यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा ड्रोन हमला 

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने रूस में शानदार ऑपरेशन चलाया है। यूक्रेन ने रूस के सैन्य ठिकानों पर हमले किए।

    उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य रूस के से सैन्य लक्ष्य रहे, जिसे पाने में यूक्रेनी सैनिक काफी हद तक सफल हुए हैं। इस ऑपरेशन को अंजाम देने में यूक्रेन ने 117 ड्रोन का इस्तेमाल किया।

    यूक्रेन ने दावा किया कि उसे खुफिया जानकारी मिली थी की रूस बड़ा हमला करने जा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के हर हमले से निपटने के लिए हम तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन का रूस पर करारा ड्रोन हमला, बम बरसाने वाले 40 विमान किए तबाह; पांच एअरबेस को पहुंचा नुकसान