Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए- रूस ने अब यूक्रेन के किस इलाके से अपनी सेना को लिया वापस, क्‍या थी इसके पीछे की बड़ी वजह

    By Jagran NewsEdited By: Kamal Verma
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 12:09 PM (IST)

    यूक्रेन को 4 इलाकों को अपने में शामिल करने के बाद रूस को एक बड़ा झटका लगा है। यूक्रेनी सेना के चलते रूस को Lyman टाउन से अपनी सेना को वापस बुलाना पड़ा है। रूस के लिए ये एक बड़ा झटका है।

    Hero Image
    यूक्रेन ने रूस की सेना को पीछे हटने को किया मजबूर

    नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। यूक्रेन और रूस की जंग को 7 माह से अधिक का समय बीत चुका है। इस दौरान यूक्रेन को करीब 20 फीसद इलाकों को गंवाना पड़ा है। रूस ने इन इलाकों को अपने में शामिल करने का ऐलान भी कुछ ही दिन पहले किया है। अब रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि उसने पूर्वी यूक्रेन के Lyman टाउन से अपनी सेना को वापस बुला लिया है। इसके पीछे यूक्रेनी सेना द्वारा रूस के जवानों की घेराबंदी का खतरा बताया गया है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि फिलहाल बेहतर स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। रूस के लिए इसको एक बड़ी हार के तौर पर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये रूस को एक बड़ा झटका लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ इलाकों में पिछड़ रहा है रूस 

    रूस का ताजा फैसला ये भी बयां कर रहा है कि रूस यूक्रेन के कुछ इलाकों में यूक्रेनी सेना द्वारा पिछड़ रहा है। रूस का ये ताजा फैसला ऐसे समय में आया है जब रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने दोनेत्‍सक को अपने में मिलाने का ऐलान किया है। राष्‍ट्रपति पुतिन ने इस इलाके को एक कार्यक्रम में रूस में शामिल किया है।

    ये उन तीन इलाकों में से एक है जिन्‍हें रूस ने अपने में मिलाया है। Lyman में एक यूक्रेनी सेना के जवान की फोटो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें जवान ने यूक्रेन का झंडा थामा हुआ है और यूक्रेनी सेना का इस इलाके में स्‍वागत किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में सेना के एक जवान का हवाला देते हुए कहा गया है कि ये इलाका यूक्रेन का है।

    रणनीतिक तौर पर काफी अहम 

    बता दें कि इस इलाके में रूस के करीब 5 हजार से अधिक जवान थे। रूस के लिए ये एक लाजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब बना हुआ था। यूक्रेन में होने वाले हमलों के लिए ये इलाका काफी अहम था। ये इलाका दोनेत्‍सक के उत्‍तर में स्थित है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि खार्किव क्षेत्र में दोनों सेनाओं के बीच जंग का दौर जारी है। कुछ इलाकों में जहां पर रूस ने अपनी मजबूत स्थिति बनाई है तो वहीं कुछ इलाकों में यूक्रनी सेना ने रूस को पछाड़ दिया है।

    खार्किव में भी जबरदस्‍त चुनौती 

    खार्किव के कुछ क्षेत्र में रूस की सेना को पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा है। यूक्रेन की सेना के अधिकारी का कहना है कि Lyman का उसके हाथ में लगना एक बड़ी जीत है। इससे लुहांस्‍क क्षेत्र में अंदर घुसने में यूक्रेन की सेना को मदद मिल सकेगी। लुहांस्‍क को रूस ने यूक्रेन से लगभग पूरी तरह से छीन लिया है।  

    पाकिस्‍तान में चुनाव का ऐलान हो गया होता तो न आती बाढ़ और न ही गिरता रुपया! इमरान खान ने दिया अजीब बयान

    ताइवान समेत अन्‍य मुद्दों पर चीन के रवैये से चिंता में है अमेरिका, इंडो-पेसेफिक को फ्री फार आल चाहता है US

    comedy show banner
    comedy show banner