रूस में बारूद फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 की मौत; 130 घायल
रूस के रियाजान क्षेत्र में एक बारूद फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की दुखद मौत हो गई और 130 घायल हो गए। यह घटना मॉस्को से लगभग 250 किलोमीटर दूर शिलोव्स्की जिले में स्थित इलास्टिक संयंत्र में हुई। रूसी आपात मंत्रालय ने मलबे में तलाश जारी रखी और दो और शव बरामद किए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के रियाजान क्षेत्र में बारूद फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 130 अन्य घायल हो गए।
मास्को से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में शिलोव्स्की जिले में स्थित इलास्टिक संयंत्र में शुक्रवार को आग लग गई थी।रूसी आपात मंत्रालय ने बताया कि आपातकालीन दल मलबे की तलाश में जुटे रहे और रात भर में दो और शव बरामद किए गए।
आग लगने के बाद हुआ विस्फोट
रूसी सरकारी समाचार एजेंसी आरआइए नोवोस्ती के अनुसार, बारूद फैक्ट्री में आग लग गई और विस्फोट हो गया। आग के कारणों की प्रारंभिक जांच शुरू करने के बाद रात भर मलबे के नीचे से तीन लोगों को बचा लिया गया। रियाजान क्षेत्र में सोमवार को एक दिन के शोक की घोषणा की गई है।
(समाचार एजेंसी AP के इनुपट के साथ)
'रूस से तेल नहीं खरीद रहा भारत', ट्रंप का दावा, कहा- पुतिन ने बड़ा ग्राहक खो दिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।