Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Russia: भूकंप के लगातार तीन झटकों से थर्राया रूस, दहशत में आए लोगों को जारी हुआ सुनामी का अलर्ट

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 01:44 PM (IST)

    Russia Earthquake रूस के पूर्वी हिस्से में भूकंप के लगातार तीन झटके महसूस किए गए हैं जिससे आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस (GFZ) के अनुसार भूकंप का केंद्र कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है हालांकि जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है।

    Hero Image
    रूस में आया तेज भूकंप। फाइल फोटो

    रायटर्स, मॉस्को। रूस के पूर्वी हिस्से में भूकंप के लगातार तीन झटके महसूस किए गए हैं। इससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6, 6.7 और 7.4 आंकी गई है।

    जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस (GFZ) ने इसकी जानकारी दी है। GFZ के अनुसार, रूस के कामचटका क्षेत्र में पूर्वी तट के पास भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। पहले भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई थी, जिसे बाद में 6.6 आंका गया है। वहीं, सबसे तेज तीव्रता वाला भूकंप 7.4 की तीव्रता का आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों झटकों के केंद्र

    6.6 की तीव्रता वाले पहले भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। दूसरा भूकंप भी लगभग इसी गहराई के आसपास आया था। वहीं, 7.4 की तीव्रता वाला भूकंप का केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर नीचे था।

    सुनामी का अलर्ट जारी

    इस दौरान जान-माल की हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के झटकों की वजह से समुद्र में सुनामी उठने का खतरा बना हुआ है। अमेरिका के हवाई द्वीप पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।

    1952 में भूकंप ने मचाई थी तबाही

    बता दें कि 4 नवंबर 1952 में कामचटका में भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। इसकी तीव्रता 9.0 थी। इसके बाद हवाई समेत आसपास की जगहों में भयंकर सुनामी देखने को मिली थी।

    यह भी पढ़ें- फ्रेंच मॉडल पर आया बेल्जियम के शख्स का दिल, 800 KM साइकिल चलाकर पहुंचा 'फ्यूचर वाइफ' के घर, लेकिन मिला धोखा

    comedy show banner
    comedy show banner