Earthquake in Russia: भूकंप के लगातार तीन झटकों से थर्राया रूस, दहशत में आए लोगों को जारी हुआ सुनामी का अलर्ट
Russia Earthquake रूस के पूर्वी हिस्से में भूकंप के लगातार तीन झटके महसूस किए गए हैं जिससे आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस (GFZ) के अनुसार भूकंप का केंद्र कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है हालांकि जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है।

रायटर्स, मॉस्को। रूस के पूर्वी हिस्से में भूकंप के लगातार तीन झटके महसूस किए गए हैं। इससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6, 6.7 और 7.4 आंकी गई है।
जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस (GFZ) ने इसकी जानकारी दी है। GFZ के अनुसार, रूस के कामचटका क्षेत्र में पूर्वी तट के पास भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। पहले भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई थी, जिसे बाद में 6.6 आंका गया है। वहीं, सबसे तेज तीव्रता वाला भूकंप 7.4 की तीव्रता का आया है।
तीनों झटकों के केंद्र
6.6 की तीव्रता वाले पहले भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। दूसरा भूकंप भी लगभग इसी गहराई के आसपास आया था। वहीं, 7.4 की तीव्रता वाला भूकंप का केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर नीचे था।
BREAKING: 3 major #earthquake — 5.0, 6.7 & 7.4— just rocked #Russia's North Pacific coast within an hour!#Tsunami warnings now in effect across the Western Pacific.
Stay alert. Stay Safe pic.twitter.com/5lpWIa2jK3
— Nikhil Reports (@NikhilReports) July 20, 2025
सुनामी का अलर्ट जारी
इस दौरान जान-माल की हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के झटकों की वजह से समुद्र में सुनामी उठने का खतरा बना हुआ है। अमेरिका के हवाई द्वीप पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।
A Tsunami Watch has been issued for the State of Hawaii due to a 7.5 magnitude earthquake off the coast of Russia.
Please visit https://t.co/pXpCFxXtaU for more information.
— National Weather Service (@NWS) July 20, 2025
1952 में भूकंप ने मचाई थी तबाही
बता दें कि 4 नवंबर 1952 में कामचटका में भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। इसकी तीव्रता 9.0 थी। इसके बाद हवाई समेत आसपास की जगहों में भयंकर सुनामी देखने को मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।