'5 एअरबेस पर हमला, सैन्य विमानों में भी लगी आग...', यूक्रेन के ड्रोन अटैक पर रूस ने तोड़ी चुप्पी
यूक्रेन द्वारा रूसी एअरबेस पर ड्रोन हमले के जवाब में रूस ने कीव पर हमला किया। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार यूक्रेन ने 5 रूसी एअरबेस तबाह किए जिससे कई एअरक्राफ्ट्स को नुकसान पहुंचा। रूस ने यूक्रेन के इस कदम को आतंकवादी हमला बताया है। शांति वार्ता से ठीक पहले हुए इस हमले ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच परिस्थितियां दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही हैं। यूक्रेन ने रूस के एअरबेस पर ड्रोन अटैक किया, जिसके जवाब में रूस ने भी यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला बोल दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार यूक्रेन ने रूस के 5 एअरबेस तबाह किए हैं।
रविवार को रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है कि यूक्रेन ने ड्रोन के जरिए रूस के 5 एअरबेस को निशाना बनाया, जिसमें कई एअरक्राफ्ट्स को भी नुकसान पहुंचा है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी
रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि यूक्रेन ने मरमंस्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाजान और अमूर एअरबेस पर FPV ड्रोन से हमला किया है। रूस ने यूक्रेन की इस हरकत को आतंकवादी हमला करार दिया है।
रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार,
रूसी सेना ने इवानोवो, रियाजान और अमूर क्षेत्र में स्थित कई सैन्य अड्डों पर हुए आतंकवादी हमलों को विफल कर दिया गया था।
रूसी विमानों में लगी आग
रूस ने पहली बार आधिकारिक तौर पर ड्रोन हमलों की पुष्टि की है। रूस का कहना है कि यूक्रेन ने एअरबेस के बिल्कुल नजदीक से यह ड्रोन अटैक किए थे। रूसी अधिकारियों के अनुसार, "मरमंस्क और इरकु्त्स्क एअरबेस पर हुए ड्रोन अटैक से कई लड़ाकू विमानों में आग लग गई थी, जिसे बुझा दिया गया है।"
BREAKING: Ukraine appears to have hit much of Russia’s strategic bombing fleet today in one of the most audacious and successful operations of the entire war. Live footage of the apparent drone attacks is being beamed live back to Ukraine. Slava Ukraini! pic.twitter.com/1GRdHA4CPT
— Business Ukraine mag (@Biz_Ukraine_Mag) June 1, 2025
यूक्रेन ने किया दावा
यूक्रेन का दावा है कि ड्रोन अटैक में 40 सैन्य विमान जलकर राख हो गए हैं। इस लिस्ट में परमाणु क्षमता वाले टीयू-95 और टीयू 22 जैसे विमान शामिल हैं।
शांति वार्ता से पहले क्यों हुआ ड्रोन हमला?
यूक्रेन ने यह हमला शांति वार्ता का दूसरा दौर शुरू होने से ठीक एक दिन पहले हुआ है। ऐसे में कई विशेषज्ञों का अनुमान है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाने के लिए यह हमला किया है। बता दें कि आज (2 जून) को होने वाली शांति वार्ता के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल तुर्कीए पहुंच चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।