Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्थईस्ट में अभी जारी रहेगी भारी बारिश, राजस्थान में भी करवट लेगा मौसम; जानें दिल्ली समेत अन्य राज्यों का हाल

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 06:26 AM (IST)

    देश के कई हिस्सों में बारिश का प्रकोप जारी है। पूर्वोत्तर में भारी बारिश से लाखों लोग प्रभावित हैं और मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी। दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम बदला है और हल्की बारिश की संभावना है। राजस्थान में भी मौसम बदलने वाला है और 2-4 जून के दौरान बारिश और तूफान की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट की संभावना है।

    Hero Image
    नॉर्थईस्ट में अभी जारी रहेगी भारी बारिश। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather News: देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय बारिश से हाहाकार है। जहां एक तरफ समय से पहले मानसून की दस्तक से लोगों में खुशी रही, तो वहीं पूर्वोत्तर में भारी बारिश ने लाखों को लोगों को प्रभावित किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों तक बारिश का यही सिलसिला देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, राष्ट्रीय राजधानी एवं इससे सटे इलाकों में भी मौसम का बदला मिजाज देखने को मिल रहा है। दिल्ली में भी आने वाले एक से दो दिनों तक हल्की बारी और धूल भरी आंधी दखने को मिल सकती है। दिल्ली में रविवार शाम को हुई बारिश के बाद तापमान में कमी देखने को मिली। वहीं, आईएमडी ने बताया कि राजस्थान में भी मौसम करवट लेने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं देश के अन्य हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम…

    पूर्वोत्तर में जारी रहेगी बारिश

    रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आने वाले पांच से सात दिनों तक बारिश का ये सिलसिला पूर्वोत्तर के राज्यों में देखने को मिल सकता है। बता दें कि भारी बारिश और बाढ़ से पूर्वोत्तर के कई राज्यों में स्थिति बदहाल हो गई है। असम में ब्रह्मपुत्र समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और 15 से अधिक जिलों में 78 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।

    यह भी पढ़ें: घर ढहे, सड़कें बहीं, 80 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित... असम से त्रिपुरा तक भारी बारिश का कहर

    दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

    रविवार को दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में अचानक मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली जिससे गर्मी से राहत मिली। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले एक से दो दिनों तक दिल्ली में तापमान में खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी। वहीं, सोमवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में कमी आ सकती है।

    यूपी में कैसा रहेगा मौसम

    पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहां तापमान में सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में कमी देखने मिली है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक से दो दिनों में मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: UP Weather Today: लखनऊ सहित 25 से अधिक जिलों में आज भी तेज हवा के साथ बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

    राजस्थान में करवट लेगा मौसम

    सोमवार से राजस्थान में भी मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 2 जून से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते 2-4 जून के दौरान दोपहर में कई इलाकों में बारिश, तेज आंधी और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की संभावना है

    जानिए देश के अन्य हिस्सों में कैसा रहेगा तापमान

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। विभाग ने बताया कि अगले 3 दिनों के दौरान धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

    वहीं, अगले 4 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। (पीटीआई इनपुट के साथ)

    देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें