UP Weather Today: लखनऊ सहित 25 से अधिक जिलों में आज भी तेज हवा के साथ बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट
लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को गर्मी के बाद शाम को बारिश से राहत मिली। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश की संभावना जताई है साथ ही कई जिलों में तेज हवाएं चलने और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। रविवार से मौसम में फिर बदलाव होने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update: राजधानी समेत पूर्वी व पश्चिमी यूपी में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को दिनभर चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल रहे, लेकिन शाम पांच बजे अचानक बादल छाने के साथ हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई।
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में हल्की से मध्यम बरसात के आसार हैं। इस दौरान कई क्षेत्रों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान दो डिग्री वृद्धि के साथ 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा भी में 2.5 डिग्री बढ़ोत्तरी रिकार्ड की गई। शनिवार को बारिश के पूर्वानुमान हैं, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी।
अन्य जिलों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...
रविवार से मौसम में फिर बदलाव होगा। तेज धूप और लू से गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी। इन क्षेत्रों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं।
वहीं, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटावा, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, कन्नौज, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ वज्रपात और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।