Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia: नवलनी की मौत के बाद मेमोरियल सेवा आयोजित करने वाला पादरी निलंबित, धार्मिक परिधान पहनने का अधिकार भी छीना

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 24 Apr 2024 08:29 PM (IST)

    रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद मेमोरियल सेवा आयोजित करने वाले पादरी को आर्थोडॉक्स चर्च प्रमुख ने तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। अगले तीन वर्षों के लिए धार्मिक परिधान पहनने का अधिकार भी छीन लिया गया है। इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया गया है।रूसी आर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रमुख सहयोगी पैट्रिआर्क किरिल ने हस्ताक्षर किए थे।

    Hero Image
    नवलनी की मौत के बाद मेमोरियल सेवा आयोजित करने वाला पादरी निलंबित (Image: Reuters)

    एपी, मॉस्को। रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद मेमोरियल सेवा आयोजित करने वाले पादरी को आर्थोडॉक्स चर्च प्रमुख ने तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। राजनेता की मौत के 40 दिन पूरे होने के अवसर पर दिमित्री सफ्रोनोव ने 26 मार्च को मॉस्को में नवलनी की कब्र पर एक मेमोरियल सेवा आयोजित की थी। इस आयोजन को रूसी परंपरा में महत्वपूर्ण माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉस्को डायोसीज वेबसाइट पर मंगलवार को प्रकाशित एक आदेश में सफ्रोनोव को सार्वजनिक रूप से पादरी के पद से हटाकर अन्य पद दे दिया गया है। उन्हें राजधानी के एक अन्य चर्च में स्थानांतरित भी कर दिया गया।

    धार्मिक परिधान पहनने का अधिकार भी छीना

    अगले तीन वर्षों के लिए धार्मिक परिधान पहनने का अधिकार भी छीन लिया गया है। इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया गया है। इस पर रूसी आर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रमुख सहयोगी पैट्रिआर्क किरिल ने हस्ताक्षर किए थे।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका ने इशारो-इशारों में PAK को दी धमकी, ईरान के साथ व्यापार करने पर भुगतने होंगे बुरे परिणाम

    यह भी पढ़ें: Taiwan: पिता-पुत्र पर लगा चीन के लिए जासूसी करने का आरोप, ताइनान की अदालत ने सुनाई 8 साल की सजा