Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने इशारो-इशारों में PAK को दी धमकी, ईरान के साथ व्यापार करने पर भुगतने होंगे बुरे परिणाम

    ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी की इस्लामाबाद यात्रा आठ फरवरी के आम चुनाव के बाद किसी राष्ट्र प्रमुख की पहली यात्रा थी। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान ईरानी राष्ट्रपति ने अपने समकक्ष आसिफ अली जरदारी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर सीनेट अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी आदि से मुलाकात की। अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के आपूर्तिकर्ताओं पर प्रतिबंध लगाए थे।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 24 Apr 2024 03:55 PM (IST)
    Hero Image
    ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी ने पाकिस्तान का दौरा किया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, वॉशगटन। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि ईरान के साथ व्यापारिक समझौते पर विचार करने वाले को अमेरिकी प्रतिबंधों के संभावित जोखिम के बारे में पता होना चाहिए। ईरानी राष्ट्रपति की पाकिस्तान यात्रा पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा के दौरान पाकिस्तान और ईरान ने आठ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए और द्विपक्षीय व्यापार को 10 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।

    ईरानी राष्ट्रपति ने आसिफ अली जरदारी से की मुलाकात

    ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी की इस्लामाबाद यात्रा आठ फरवरी के आम चुनाव के बाद किसी राष्ट्र प्रमुख की पहली यात्रा थी। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, ईरानी राष्ट्रपति ने अपने समकक्ष आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, सीनेट अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी आदि से मुलाकात की।

    अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया झटका

    गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के आपूर्तिकर्ताओं पर प्रतिबंध लगाए थे। इनमें चीन की तीन कंपनियां भी शामिल थीं। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिबंध इसलिए लगाए गए थे, क्योंकि ये सभी संस्थाएं सामूहिक विनाश के हथियारों की प्रसारक थीं।

    यह भी पढ़ें: Love Brain Disorder: प्रेमिका अपने प्रेमी को दिन में करती थी 100 से ज्यादा कॉल, डॉक्टरों ने बताया ‘लव ब्रेन डिसऑर्डर’; जानें क्या होती है ये बीमारी