Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से तनाव के बीच सऊदी अरब पहुंचे पाक पीएम और मुनीर, दोनों देशों में इस बात पर बनी सहमति

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sat, 07 Jun 2025 04:28 PM (IST)

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सऊदी अरब पहुंचे जहाँ उन्होंने क्राउन प्रिंस से मुलाकात की। शरीफ ने भारत के साथ तनाव के दौरान सऊदी अरब की भूमिका की प्रशंसा की। दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर सहमति जताई और गाजा के मुद्दे पर चर्चा की। शरीफ ने राजनीतिक आर्थिक और सुरक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।

    Hero Image
    बैठक के दौरान पाकिस्तान और सऊदी अरब ने रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर सहमति जताई। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर के बाद से विदेशों में घूम-घूमकर मदद मांग रहे हैं और अपनी साझेदारी को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। इसी क्रम में शरीफ सऊदी अरब पहुंचे। उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस से मुलाकात की। इस दौरान भारत के साथ तनाव के दौरान सऊदी अरब की भूमिका की प्रशंसा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी सऊदी अरब की यात्रा पर है। इसमें विदेश मंत्री इशाक डार, फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर और गृहमंत्री सैयद मोहसिन नकवी शामिल हैं। बैठक के दौरान पाकिस्तान और सऊदी अरब ने रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर सहमति जताई।

    क्राउन प्रिंस को पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा के लिए किया आमंत्रित

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने शुक्रवार को दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को गहरा करने के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने गाजा के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की।

    प्रधानमंत्री ने राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की बढ़ती गति पर संतोष व्यक्त किया और पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच गहरे, रणनीतिक और भाईचारे के संबंधों की पुष्टि की।

    शहबाज शरीफ ने क्राउन प्रिंस को पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया।

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Anti-Naxal Operation: सुरक्षा बलों ने 2 और माओवादियों को किया ढेर, तीन दिनों में 4 नक्सली मार गिराए