Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Anti-Naxal Operation: सुरक्षा बलों ने 2 और माओवादियों को किया ढेर, तीन दिनों में 7 नक्सली मार गिराए

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 04:31 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है। पिछले 3 दिनों में इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में सेना ने 7 माओवादियों को मार गिराया है जिनमें 2 टॉप कमांडो शामिल हैं। मारे गए माओवादियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों को क्षेत्र में 8 और माओवादियों के छिपे होने की सूचना है और उनकी तलाश जारी है।

    Hero Image
    इस ऑपरेशन में तीसरे दिन सेना के जवानों ने 2 माओवादियों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है।

    जेएनएन, बीजापुर। छत्तीसगढ़ में माओवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले 15 दिनों में जवानों को कई बड़ी सफलताएं हाथ लगी है। इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में सेना की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन में लगातार तीसरे दिन भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस ऑपरेशन में तीसरे दिन सेना के जवानों ने 2 माओवादियों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, इन तीन दिनों की कार्रवाई में अबतक 7 माओवादी मारे जा चुके हैं। मुठ-भेड़ में मारे गए 7 माओवादियों में से 2 टॉप कमांडो हैं। जवानों ने माओवादियों के लाशों के पास से ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं। जवान फिलहाल ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।

    आपको बता दें कि इन 3 दिनों की कार्रवाई में सुरक्षा बल के जवानों ने गुरुवार को एक 1 करोड़ का इनामी माओवादी मार गिराया है। शुक्रवार को जिस माओवादी को मारा गया वह 45 लाख का इनामी था। ऐसे में जवानों की ओर से क्षेत्र में छुपे माओवादी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाया जा रहा है। जिससे की माओवाद को जड़ से समाप्त किया जा सके।

    दूसरे दिन का ऑपरेशन

    नेशनल पार्क क्षेत्र में दूसरे दिन के ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 45 लाख रुपये के इनामी तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य और मंचेरियल कोमाराम भीम (एमकेबी) सचिव भास्कर उर्फ माइलारापु अडेल्लु (45) को मार गिराया है। छत्तीसगढ़ में उस पर 25 लाख व तेलंगाना में 20 लाख का इनाम घोषित था। इस दौरान जवानों ने एके-47 हथियार व विस्फोटक भी बरामद किए हैं।

    पहले दिन का ऑपरेशन

    पहले दिन की ऑपरेशन क दौरान गुरुवार को इसी क्षेत्र में 40 लाख के इनामी केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) माओवादी सुधाकर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इन तीन दिन के अंदर दो बड़े माओवादी आतंकियों के मारे जाने से माओवादियों को बड़ा झटका लगा है। साथ ही 2 अन्य माओवादी भी ढेर हो गए हैं।

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) महासचिव बनने की रेस

    सुरक्षा बलों को इस क्षेत्र में फिलहाल 8 प्रमुख माओवादियों के यहां छिपे होने की जानकारी है। इनमें बसव राजू के मारे जाने के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) महासचिव बनने की दौड़ में शामिल भूपति व देवजी के साथ पूर्व माओवादी प्रमुख गणपति जैसे बड़े नाम भी है।

    इसके अलावा के. रामचंद्र रेड्डी उर्फ गुडसा उसेंडी, डीकेएसजेडसी का सचिव व प्रभारी एमएमसी जोन, कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा, डीकेएसजेडसी सचिवालय प्रभारी, पुल्लरी प्रसाद राव उर्फ चंद्रन्ना-सचिव तेलंगाना स्टेट कमेट, सुजाता उर्फ कल्पना, सचिव दक्षिण बस्तर ब्यूरो डीएकेएमएस और माड़वी हिड़मा, दक्षिण सबजोनल ब्यूरो, सैनिक व सांगठनिक भी इसी इलाके में छुपा हुआ है। जिनकी लगातार तलाश जारी है।

    यह भी पढ़ें: CG News: भिलाई में जीत का जश्न मना रहे फुटबॉल कोच की मौत, कार्डियक अरेस्ट की जताई गई आशंका