Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: भिलाई में जीत का जश्न मना रहे फुटबॉल कोच की मौत, कार्डियक अरेस्ट की जताई गई आशंका

    छत्तीसगढ़ के भिलाई में फुटबॉल स्पर्धा के दौरान न्यू मशाल क्लब की जीत के बाद टीम के कोच सुरेश राउत का निधन हो गया। जीत से उत्साहित कोच कुछ देर बाद कुर्सी पर बैठे और फिर नहीं उठ पाए। आशंका है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। सुरेश राउत फाइनेंस कंपनी में काम करने के साथ-साथ फुटबॉल टीम के कोच भी थे।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 07 Jun 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    भिलाई जीत की खुशी के बाद फुटबॉल कोच का निधन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित फुटबाल स्पर्धा के दौरान शुक्रवार की शाम न्यू मशाल क्लब फुटबाल टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। इससे टीम के कोच सुरेश राउत (52) सहित सभी खिलाड़ी उत्साहित हो जमकर झूमे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके कुछ देर बाद ही कोच कुर्सी पर बैठे और फिर उठ नहीं पाए। उन्हें भिलाई के ही एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां जांच उपरांत डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई कि कार्डियक अरेस्ट हुआ है।

    फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं फुटबाल खिलाड़ी

    सुरेश राउत फुटबाल खिलाड़ी होने के साथ ही फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। वर्तमान में वे भिलाई तीन न्यू मशाल क्लब फुटबाल टीम (जूनियर) के कोच के रूप में बच्चों को प्रशिक्षण देते थे।

    यह भी पढे़ं: 'बस्तर अब डर से नहीं, डिजिटल बदलाव से पहचाना जा रहा', प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिल सीएम साय ने दिखाई छत्तीसगढ़ की नई तस्वीर