Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सांसदों के पहुंचने से पहले मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, DMK सांसद कनिमोझी का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Fri, 23 May 2025 12:35 PM (IST)

    भारतीय डेलिगेशन की एक टीम आज रूस के मॉस्को जाने वाली थी और डेलिगेशन में शामिल सभी नेता विमान में सवार होकर मॉस्को के लिए निकल चुके थे। भारतीय डेलिगेशन के पहुंचने से पहले मॉस्को एअरपोर्ट पर ड्रोन हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन ने यह ड्रोन अटैक किया है। इस हमले की वजह से भारतीय डेलिगेशन की टीम के विमान को हवा में चक्कर काटने पड़े।

    Hero Image
    कनिमोझी के नेतृत्व वाला भारतीय डेलिगेशन (फोटो सोर्स- एएनआई)

    भारतीय डेलिगेशन कई देशों की यात्रा पर गया है और इस दौरान एक डेलिगेशन का नेतृत्व कर रही डीएमके सांसद कनिमोझी रूस के दौरे पर हैं। इस बीच मॉस्को एअरपोर्ट पर ड्रोन हमले की जानकारी सामने आई है।

    हवा में फंसा विमान

    बताया जा रहा है कि मॉस्को के एअरपोर्ट पर ड्रोन अटैक किया गया है, जिसके बाद डीएमके सांसद कनिमोझी का विमान हवा में ही फंसा रहा।

    कुछ घंटों तक उड़ानों का परिचालन रहा बंद

    थांथी टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को हवाई अड्डे के निकट ड्रोन हमले के कारण विमान उतर नहीं सका। घटना के बाद घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान परिचालन कुछ घंटों के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कई घंटों के बाद, जिस विमान में भारतीय डेलिगेशन यात्रा कर रहा था, उसे सुरक्षित रूप से उतारा गया।

    रूस के दौरे पर है भारतीय डेलिगेशन

    बता दें, सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में एक डेलिगेशन पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय जागरूकता बढ़ाने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में रूस का दौरा कर रहा है।

    'पूरी दुनिया के लिए खतरा है पाकिस्तान', रूस में खुली PAK की पोल; सबूतों के साथ पहुंचा भारतीय डेलिगेशन