Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पूरी दुनिया के लिए खतरा है पाकिस्तान', रूस में खुली PAK की पोल; सबूतों के साथ पहुंचा भारतीय डेलिगेशन

    डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रूस पहुंच गया है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के रुख का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की और रूस के समर्थन की सराहना की। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने कहा रूस हमारा ऐतिहासिक मित्र है जो हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़ा है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 23 May 2025 08:18 AM (IST)
    Hero Image
    पाक के खिलाफ रूस पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (फोटो-एएनआई)

    एएनआई, रूस। भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रूस दौरे पर है। डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कल यानि गुरुवार को रूस दौरे पर रवाना हुआ। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रूस में पाकिस्तान के झूठे दावे को बेनकाब कर रहा है।

    भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के रुख का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की और रूस के समर्थन की सराहना की।

    'आतंकवाद के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं'

    इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'रूस हमारा ऐतिहासिक मित्र है, जो हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़ा है... पाकिस्तान न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है, क्योंकि दुनिया में ऐसी कोई आतंकवादी घटना नहीं हुई है, जिसके तार पाकिस्तान से न जुड़े हों।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रूस एक रणनीतिक साझेदार रहा'

    वहीं डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, हम सभी जानते हैं कि रूस एक रणनीतिक साझेदार रहा है और हमने हमेशा कूटनीतिक मुद्दों पर एक साथ काम किया है। उन्होंने ये भी कहा, जब हम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गंवा देते हैं, तो ऐसे में रूस से संपर्क करना बेहद जरूरी हो जाता है। हमारे राष्ट्राध्यक्षों ने हमेशा महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक साथ काम किया है, चाहे वह वैश्विक महत्व का हो या भारत और रूस के हित का हो। इस समय रूस से संपर्क करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।

    भारत के राजदूत ने किया स्वागत

    मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास के बयान के अनुसार, मॉस्को के डोमोडेडोवो एयरपोर्ट पर पहुंचने पर संसद सदस्य कनिमोझी करुणानिधि, राजीव राय, कैप्टन ब्रिजेश चौटा, प्रेम चंद गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार मित्तल, पूर्व राजदूत मंजीव सिंह पुरी का रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने स्वागत किया।

    'आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस को अपनाएगा'

    सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने के लिए भारत की राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ दृष्टिकोण को दर्शाया। यह दुनिया को आतंकवाद के जीरो टॉलरेंस के देश के मजबूत संदेश से अवगत कराएगा।

    भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए।

    यह भी पढ़ें: 'दुनिया करे पाकिस्तान की खुलेआम निंदा', यूएई में भारत ने पाक को लताड़ा; भारतीय दल रूस भी पहुंचा