पुतिन की कार में भीषण विस्फोट, कौन था सवार... अभी खुलासा नहीं; दुनियाभर में वायरल हुआ वीडियो
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल एक कार में भीषण धमाके के बाद आग लग गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों ने आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। घटना सेंट्रल मॉस्को की बताई जा रही है। जिस कार में आग लगी है उसका नाम ऑरस लिमोसिन है। इस कार का निर्माण रूस में होता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल एक कार में भीषण धमाके के बाद आग लग गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों ने आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। घटना सेंट्रल मॉस्को की बताई जा रही है। जिस कार में आग लगी है उसका नाम ऑरस लिमोसिन है। इस कार का निर्माण रूस में होता है। धूं-धूं कर जलती कार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
कार में कौन था? अभी खुलासा नहीं
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक मॉस्को के लुब्यंका में एफएसबी गुप्त सेवा मुख्यालय के नजदीक कार में आग लगी है। अभी तक अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी है कि कार में कौन सवार था, आग लगने की वजह क्या है? अभी तक किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है।
कार के इंजन में लगी आग
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आग कार के इंजन में लगी है। देखते ही देखते अंदर फैल जाती है। दमकल के पहुंचने से पहले आस-पास के रेस्तरां और बार के कर्मचारियों ने आग को बुझाने की कोशिश की। कार से धुंए का गुबार निकल रहा है। कार के पिछले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है।
पुतिन किम जोंग को भी गिफ्ट कर चुके हैं यह कार
पुतिन के आधिकारिक फ्लीट का हिस्सा ऑरस लिमोसिन कार की कीमत £275,000 है। पुतिन अधिकतर इस कार का ही इस्तेमाल करते हैं। पुतिन उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन समेत कई नेताओं को यह कार गिफ्ट कर चुके हैं।
जेलेंस्की का दावा- जल्द होगी पुतिन की मौत
पिछले बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोविजन न्यूज को एक इंटरव्यू दिया था। कीव इंडिपेंडेंट वेबसाइट के मुताबिक जेलेंस्की ने पुतिन की मौत की भविष्यवाणी की थी। जेलेंस्की ने दावा किया था कि पुतिन की सेहत सही नहीं है। उनकी तबीयत बिगड़ रही है। जल्द ही उनकी मौत हो जाएगी। युद्ध भी जल्द खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्या तबाह हो जाएगा पूरा म्यांमार? वैज्ञानिकों ने एक महीने तक भूकंप आने की दी चेतावनी; अब तक 1600 की हुई मौत
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करना खतरनाक मिसाल, कैश कांड में कपिल सिब्बल ने ऐसा क्यों कहा?
JUST IN: 🇷🇺 Luxury limousine from Russian President Putin's official motorcade exploded on the streets of Moscow, just blocks from the FSB headquarters.
It's unclear if this is an attempted ass*ssination attempt pic.twitter.com/Da4tcUoZEU
— BRICS News (@BRICSinfo) March 29, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।