Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में ज्योति के साथ AK-47 लेकर घूमते थे गार्ड, यूट्यूबर के वीडियो से खुले नए राज

    Updated: Mon, 26 May 2025 05:58 PM (IST)

    Jyoti Malhotra पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उसे पाकिस्तान में छह सुरक्षाकर्मियों के साथ देखा गया जिनके पास एके-47 राइफलें थीं। सवाल है कि एक व्लॉगर को इतनी सुरक्षा क्यों दी गई? लाहौर के अनारकली बाजार में घूमते हुए ज्योति की सुरक्षा में तैनात लोगों को देखकर कई सवाल उठ रहे।

    Hero Image
    पाकिस्तान में ज्योति मल्होत्रा के साथ घूम रहे थे 6 गनर्स।(फोटो सोर्स: Callum Abroad यूट्यूब चैनल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब ज्योति पाकिस्तान में घूम रही थी, तो उस दौरान कम से कम छह लोग उसे सुरक्षा प्रदान कर रहे थे। ज्योति की सुरक्षा में तैनात लोगों के पास एके-47 राइफल थी। सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक ब्लॉगर को भला इतनी सुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाहौर में सुरक्षाकर्मियों के साथ घूम रही थी ज्योति

    कैलम मिल, नामक एक शख्स के यूट्यूब चैनल, कैलम अब्रॉड के चैनल में ज्योति को सुरक्षाकर्मियों के साथ देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाहौर के मशहूर अनारकली बाजार में वो सुरक्षाकर्मियों के साथ घूम रही है।

    वीडियो से खुला ज्योति का राज

    वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्योति कैलम से पूछ रही है कि क्या उनकी पाकिस्तान की पहली यात्रा है। इस पर कैलम जवाब देते हैं, नहीं पांचवी बार। वह उनसे ये भी पूछती है कि क्या वो कभी भारत गए हैं। ज्योति ने कैलम को बताया कि वो भारतीय है। जब कैलम ने ज्योति से पूछा कि पाकिस्तान की मेहमाननवाजी उसे कैसी लगी तो ज्योति कहती है यह बहुत बढ़िया है।

    बता दें कि मार्च में कैलम मिल पाकिस्तान गए थे। इसके बाद जैसे ही ज्योति आगे बढ़ती है, कैलम को पता चलता है कि हथियारबंद लोग ज्योति के साथ है। यह देखकर कैलम कहते हैं कि सुरक्षा के लिए इतने सारे लोगों की जरूरत आखिर ज्योति को क्यों पड़ रही है?

    जानकारी के मुताबिक, ज्योति को पाकिस्तान में हाई प्रोफाइल पार्टियों में आमंत्रित किया गया था।  आशंका है कि इन पार्टियों में ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ हुई होगी।

    बता दें ज्योति मल्होत्रा के वित्तीय मामलों की जांच चल रही है। वो फिलहाल पुलिस हिरासत में है। एक ब्लॉगर के रूप में ज्योति एक लग्जरी लाइफ जी रही थी। जितनी उसकी आमदनी नहीं, थी उससे ज्यादा उसके खर्चे थे। 

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से लौटने के बाद ज्योति मल्होत्रा ने खरीदी थी एक्टिवा, यूट्यूबर के पिता बोले- अपनों ने भी बना ली है दूरी