पाकिस्तान से लौटने के बाद ज्योति मल्होत्रा ने खरीदी थी एक्टिवा, यूट्यूबर के पिता बोले- अपनों ने भी बना ली है दूरी
Jyoti Malhotra हिसार से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ने तीसरी बार पाकिस्तान से लौटने के बाद नई एक्टिवा खरीदी थी जो अभी पुलिस के कब्जे में है। गिरफ्तारी के बाद ज्योति ने पुलिस को चाबी पिता को देने को कहा पर पुलिस ने मना कर दिया। परिजनों ने गिरफ्तारी के बाद से दूरी बना ली है।

जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई और न्यू अग्रसेन कालोनी की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) ने तीसरी बार पाकिस्तान से लौटने के बाद नई एक्टिवा खरीदी थी। अभी तक एक्टिवा की नंबर प्लेट पर टेंपररी नंबर लिखे हुए हैं।
गिरफ्तारी के बाद से आरोपित की एक्टिवा सिविल लाइन थाना में खड़ी है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। वहीं आरोपित के पिता हरीश मल्होत्रा का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद बेटी ज्योति ने पुलिस को एक्टिवा की चाबी मुझे देने को कहा, लेकिन पुलिस वालों ने इंकार कर दिया था। उनका कहना है कि सोमवार को बेटी की पेशी के दौरान अदालत में मिलने जाऊंगा।
एक्टिवा पर सवार होकर गई थी बेटी
यू- ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता का कहना है कि बेटी ज्योति ने हाल ही में नई एक्टिवा खरीदी थी। उनका कहना है कि 15 मई को पुलिस घर से बेटी को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई थी। फिर रात को पुलिस वाले बेटी को घर छोड़कर चले गए थे। अगले दिन दोबारा से पूछताछ के लिए बेटी को सिविल लाइन थाना बुलाया था।
बेटी सुबह एक्टिवा लेकर पुलिस थाने गई थी। उसके बाद बेटी घर वापस नहीं आई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी एक्टिवा भी कब्जे में ले ली। जब बेटी से मिलने थाने गए थे उस समय बेटी ने पुलिसकर्मी को एक्टिवा की चाबी देने की बात कही थी, लेकिन पुलिस वालों ने मना कर दिया था।
अपनों ने बनाई दूरी
हरीश मल्होत्रा ने बताया कि बेटी पर पाक के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं उसकी गिरफ्तारी के बाद से अपनों ने दूरी बना ली है। मेरी बहन गुरुग्राम में रहती है इसके अलावा चाचा के चार बेटे रोहतक में रहते हैं, लेकिन कोई भी मिलने के लिए नहीं आया। पुलिस के डर के चलते अपनों ने दूरी बना ली।
पड़ोस में रहने वाले लोगों ने भी दूरी बनाई हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को बेटी की पेशी के दौरान वह बेटी से मिलने के लिए जाएगा। उनका यह भी कहना है कि एक परिचित ने बेटी के लिए वकील किया है। उस वकील से भी मिलूंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।