Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत और तीन घायल

    Updated: Mon, 12 May 2025 09:17 AM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में रिंग रोड पर मवेशी बाजार के पास पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला किया गया। बताया जा रहा है आत्मघाती विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी है। बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा में यह धमाके की कोई नई घटना नहीं है।

    Hero Image
    खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला (file photo)

    पीटीआई, पेशावर। भारत के हमले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। दो दिन पहले भारत और पाकिस्तान में सीजफायर पर सहमति बनी है। इस बीच पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से आत्मघाती धमाके की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है आत्मघाती विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन लोग घायल हो गए। अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी है। एसएसपी मसूद बंगश ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में रिंग रोड पर मवेशी बाजार के पास पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला किया। 

    मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा

    खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने हमले की निंदा की और घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। वहीं बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान और भारत में तनाव चरम पर था। सबसे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इसके जवाब में भारत ने 7 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और ऑपरेशन सिंदूर चलाया। 

    भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम

    खास तौर से पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और एयर स्ट्राइक की, उससे पड़ोसी मुल्क को तगड़ा झटका लगा है। इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने पाकिस्तान के कई टेररिस्ट कैंप को टारगेट किया। 

    पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर अटैक 

     भारत ने पाकिस्तान के लगभग 11 एयरबेस पर सफल अटैक किया। इसके बाद पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) को भारतीय डीजीएमओ के पास फोन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत के सामने सीजफायर की बात रखी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कुछ शर्तों सीजफायर के प्रस्ताव को स्वीकार किया। 

    यह भी पढ़ें: 'हमारे पास भारत का कोई पायलट नहीं...', पाकिस्तान ने किया कबूल, कहा- सब सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा