'हमारे पास भारत का कोई पायलट नहीं...', पाकिस्तान ने किया कबूल, कहा- सब सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा
पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर लागू हो गया है। हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं कि पाक सेना ने भारत के एक पायलट को पकड़ लिया है। बीते दिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एके भारती ने साफ किया था कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं। वहीं अब पाकिस्तानी सेना ने भी इस पर चुप्पी तोड़ दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इनमें एक दावा यह है कि भारत का एक पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है। हालांकि अब पाक सेना ने इससे साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के पास भारत का कोई पायलट नहीं है। यह सब सिर्फ सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा है।
सीजफायर के बाद बीती रात को पाकिस्तान की सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पाक फौज की मीडिया विंग के ISPR के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें- India-Pak Conflict: भारत-पाक में सुधरने लगे हालात, बीती रात नहीं हुआ कोई हमला; सेना का आया बयान
जनरल चौधरी का बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब जनरल चौधरी से पूछा गया कि क्या भारत का कोई पायलट पाकिस्तान के पास है और अगर हां तो क्या हम उसे भारत को वापस लौटाएंगे? इसके जवाब में जनरल चौधरी ने कहा कि उनका कोई भी पायलट हमारे पास नहीं है।
जनरल चौधरी के अनुसार,
मैं आप सभी को यह साफ कर देना चाहता हूं कि कोई भी पायलट हमारी कस्टडी में नहीं है। यह सब महज सोशल मीडिया की अफवाह है। यह सबकुछ फेक न्यूज और झूठे प्रोपेगेंडा क हिस्सा है, जो पिछले कई दिनों से अलग-अलग लोगों द्वारा फैलाया जा रहा है।
پاکستان کے پاس کوئی بھارتی پائلٹ نہیں، ڈی جی آئی ایس پی آر۔۔۔!!! pic.twitter.com/o3t9pzTtgW
— Mughees Ali (@mugheesali81) May 11, 2025
भारतीय सेना ने भी किया था साफ
बता दें कि बीती शाम भारतीय सेना ने भी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान साफ किया था कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि, "हमने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे हासिल कर लिया है और हमारे सभी पायलट सुरक्षित घर वापस लौट आए हैं।"
#WATCH | Delhi: #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, "...All I can say is that we have achieved our objectives that we selected and all our pilots are back home..." pic.twitter.com/4EvWb6PeGQ
— ANI (@ANI) May 11, 2025
यह भी पढ़ें- 'पाक में आतंकी शिविरों पर करेंगे हमला', पहलगाम अटैक के बाद भारत ने अमेरिका को बता दिए थे अपने इरादे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।