Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Pak Conflict: भारत-पाक में सुधरने लगे हालात, बीती रात नहीं हुआ कोई हमला; सेना का आया बयान

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 12 May 2025 08:29 AM (IST)

    India Pak Conflict भारत-पाक में सीजफायर के बाद सीमा पर हालात सामान्य हो रहे हैं। भारतीय सेना के अनुसार अब तनाव की स्थिति नहीं है और बीती रात जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में शांति बनी रही। सेना ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से कोई हमला नहीं हुआ और हाल के दिनों में यह पहली शांत रात रही। अखनूर में जनजीवन सामान्य है।

    Hero Image
    India Pak Conflict भारत-पाक में सीजफायर के बाद हालात सामान्य हुए। (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद अब बॉर्डर पर भी हालात सामान्य हो गए हैं। भारतीय सेना ने भी आज बताया कि अब तनाव की स्थिति नहीं है। बीती रात भी जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में भी शांति बनी रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना का आया बयान

    भारतीय सेना ने आज सुबह जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर पर सब सामान्य है। कोई भी हमला पाकिस्तान की ओर से नहीं हुआ है। सेना ने कहा कि किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात रही।

    रात के बाद अब सुबह भी जनजीवन सामान्य

    उधर, जम्मू-कश्मीर के अखनूर से सुबह का वीडियो सामने आया है। भारतीय सेना के अनुसार कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात के बाद अब सुबह भी जनजीवन सामान्य है। 

    सीजफायर के बाद भी पाक की राह आसान नहीं

    भारतीय हमलों से घबराया पाकिस्तान भले ही अमेरिका की मदद से सीजफायर कराने में सफल रहा हो, लेकिन उसके लिए आगे की राह आसान नहीं होगी।

    यूएन महासचिव ने सीजफायर का स्वागत किया

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर यानी तत्काल संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत किया। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया- 'हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हम संघर्ष को कम करने के सभी प्रयासों का स्वागत करते हैं।

    उधर, ब्रिटेन ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर शनिवार को बनी सहमति का स्वागत किया और दोनों देशों से तनाव कम करने की दिशा में प्रयास जारी रखने का आह्वान किया। विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि हम दोनों पक्षों से इसे बनाए रखने का आग्रह करते हैं। तनाव कम करना सभी के हित में है।

    वहीं, अमेरिका के उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ ने भी समझदारी और संयम दिखाने के लिए भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि अमेरिकी अधिकारी ट्रंप प्रशासन के शांति को बढ़ावा देने के लक्ष्य को पूरा करने में सफल हुए।