Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'ये अच्छा नहीं होगा...', भारत-अमेरिका के F-35 लड़ाकू विमान के सौदे से बौखलाया पाक, दे रहा शांति की दुहाई

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 04:08 PM (IST)

    पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि अगर अमेरिका F-35 फाइटर जेट भारत को बेचता है तो इससे क्षेत्र (दक्षिण एशिया) में सैन्य असुंतलन बढ़ेगी और रणनीतिक स्थिरता घट जाएगी। यह शांति के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को फाइटर जेट F-35 फाइटर जेट बेचने का फैसला एकतरफा भ्रामक और कूटनीतिक मानदंडों के खिलाफ है।

    Hero Image
    अमेरिका ने भारत को F-35 बेचने की पेशकश की है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है कि वो भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट (F-35 Fighter Jet) बेचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत को अमेरिकी सेना के सबसे दमदार फाइटर जेट F-35 को बेचने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने यह बात कही है। गौरतलब है कि ट्रंप की इस पेशकश से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है।

    पाकिस्तान को लगी मिर्ची

    अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि अगर अमेरिका F-35 फाइटर जेट भारत को बेचता है तो इससे क्षेत्र (दक्षिण एशिया) में सैन्य असुंतलन बढ़ेगी  और रणनीतिक स्थिरता घट जाएगी। यह शांति के लिए सही नहीं है।

    उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को फाइटर जेट F-35 फाइटर जेट बेचने का फैसला एकतरफा, भ्रामक और कूटनीतिक मानदंडों के खिलाफ है।

    बता दें कि पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को फटकार भी लगाई है। ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान अपने क्षेत्र का इस्तेमाल न करे।

    क्या है एफ-35 फाइटर जेट की ताकत?

    बता दें कि अगर भारत एफ-35 फाइटर जेट खरीदने के लिए तैयार हो जाता है  तो वो गैर-नाटो और गैर-प्रशांत अमेरिकी सहयोगी बनने वाला पहला देश बन जाएगा।

    एफ-35 एक पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ लड़ाकू विमान है, जो उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों, खुली वास्तुकला, उन्नत सेंसर और असाधारण जानकारी संलयन क्षमताओं से लैस है। 

    यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, बम से उड़ाया ट्रक; 11 की मौत और 6 गंभीर घायल