Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में खीर बेच रहे ट्रंप! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानकार हर कोई हैरान

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक खीर बेचने वाला शख्स काफी चर्चा में है। दरअसल यह शख्स हुबहु ट्रंप की तरह दिखता है। सोशल मीडिया पर इस शख्स की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 53 वर्षीय बग्गा (Trump in Pakistan) शहर में खीर बेचते हैं। वो ऐल्बिनिजम से पीड़ित हैं। दरअसल ऐल्बिनिजम एक वंशानुगत विकार है जिसकी वजह से त्वचा बाल सुनहरें रंग की हो जाती हैं।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 14 Jan 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में बग्गा नामक 53 वर्षीय शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Oath Ceremony) 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती जगजाहिर है, जिसकी वजह से पाकिस्तान की टेंशन बढ़ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक खीर बेचने वाला शख्स काफी चर्चा में है। दरअसल, यह शख्स हुबहु ट्रंप की तरह दिखता है। सोशल मीडिया पर इस शख्स की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    ऐल्बिनिजम से पीड़ित हैं बग्गा

    दरअसल, 53 वर्षीय बग्गा (Trump in Pakistan) शहर में खीर बेचते हैं। वो ऐल्बिनिजम से पीड़ित हैं। दरअसल, ऐल्बिनिजम एक वंशानुगत विकार है जिसकी वजह से त्वचा, बाल, और आंखें बहुत सुनहरें रंग की हो जाती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलवार कमीज के ऊपर एक काली जैकेट पहन रखी है। शहर के लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं।

    खीर खाने पहुंचे अशरफ नाम के शख्स ने कहा, नकी खीर सचमुच बहुत स्वादिष्ट है... हम उनसे बात करते हैं और उनके साथ सेल्फी लेते हैं और अपने दोस्तों को बताते हैं कि हमने ये तस्वीरें ट्रंप के साथ ली हैं।"

    बग्गा ने क्या कहा?

    वहीं, बग्गा को भी अहसास है कि उनका चेहरा ट्रंप से मिलता-जुलता है, इसलिए लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा चेहरा डोनाल्ड ट्रंप से मिलता जुलता है, इसलिए लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं..मुझे बहुत अच्छा लगता है।" उन्होंने वीडियो के जरिए डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तान आने का अनुरोध भी किया।

    उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप साहब, आप चुनाव जीत गए हैं, अब यहां आइए और मेरी खीर खाइए, आपको बहुत मजा आएगा।"

    इससे पहले बग्गा कुल्फी बेचते थे। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: Trump-Putin Meeting: 'मैं पुतिन से पहले ही मिल लेता, लेकिन...', रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर क्या बोले ट्रंप?