Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump-Putin Meeting: 'मैं पुतिन से पहले ही मिल लेता, लेकिन...', रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर क्या बोले ट्रंप?

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 08:03 AM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते पदभार संभालने के बाद बहुत जल्दी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे। ट्रंप ने कहा मुझे पता है कि वह मिलना चाहते हैं और मैं उनसे मिलने जा रहा हूं बहुत जल्दी। ट्रंप ने आगे ये भी कहा मैं उनसे पहले ही मिल लेता। साथ ही ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर भी बात की।

    Hero Image
    पुतिन से जल्द मुलाकात करेंगे ट्रंप (फाइल फोटो)

    रायटर्स, अमेरिका। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते पदभार संभालने के बाद बहुत जल्दी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे। उन्होंने बैठक के लिए कोई समयसीमा नहीं दी, फरवरी 2022 में यूक्रेन के साथ रूस के युद्ध शुरू होने के बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच पहली बैठक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप से एक इंटरव्यू के दौरान युद्ध को समाप्त करने की उनकी रणनीति के बारे में सवाल किया गया । इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, इसके लिए रणनीति पुतिन पर निर्भर करती है। इस युद्ध का पुतिन पर भी गलत असर पड़ा, उनके साथ बिल्कुल भी अच्छा नहीं हुआ।

    'मैं उनसे मिलने जा रहा हूं जल्द'

    ट्रंप ने पुतिन से मुलाकात को लेकर बयान दिया है।

    मुझे पता है कि वह मिलना चाहते हैं, और मैं उनसे मिलने जा रहा हूं बहुत जल्दी। ट्रंप ने आगे ये भी कहा, मैं इसे बहुत पहले ही कर देता, लेकिन आपको कार्यालय जाना होता, कुछ चीजों के लिए आपको वहां रहना होता है।

    वहीं अमेरिकी कांग्रेसी माइक वाल्ट्ज, आने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी इनकी मुलाकात को लेकर बयान दिया है। माइल वाल्ट्ज ने कहा,आने वाले दिनों और हफ्तों में मुझे ट्रम्प और पुतिन के बीच एक कॉल की उम्मीद है।

    कब से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध?

    बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध लंबे समय से चल रहा है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी, लाखों लोग विस्थापित हो गए थे और 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद मॉस्को और पश्चिम के बीच संबंधों में सबसे बड़ी दरार आ गई।

    बैठक को लेकर क्या बोले थे पुतिन?

    • अभी हाल ही बीते साल दिसंबर में अपने वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन ने यूक्रेन मुद्दे पर समझौता करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई थी।
    • बैठक की संभावना पर पुतिन ने कहा था कि मुझे नहीं पता कि मैं उनसे कब मिलूंगा। मैंने उनसे चार साल से बात नहीं की है लेकिन मैं इसके लिए कभी भी तैयार हूं।
    • डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार यूक्रेन-रूस संघर्ष को रोकने का वादा किया था। पुतिन युद्ध विराम में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
    • कहा जा रहा है, दोनों नेताओं के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिहाज से ये अहम बैठक हो सकती।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में 'टेररग्राम' नेटवर्क आतंकी संगठन घोषित, संपत्ति भी जब्त होगी; जाते-जाते बाइडन का बड़ा एक्शन