Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में कैसे हाईजैक हुई ट्रेन? 182 लोगों को बनाया बंधक, 20 सैनिकों को उतारा मौत के घाट

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:56 PM (IST)

    पाकिस्तान में आतंकवादियों ने एक यात्री ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के चालक और यात्रियों पर गोलीबारी की गई। इस हादसे में ट्रेन के चालक को गंभीर चोट आई है।हमलावरों ने 182 से लोगों को बंधक भी बनाया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक। (फोटो सोर्स- एआई)

    एजेंसी, क्वेटा। पाकिस्तान से आतंकी घटनाओं की तमाम खबरें आती रहती हैं। इस बीच मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकियों ने एक ट्रेन को ही हाइजैक कर लिया। इस ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार थे। 

    जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया और उसपर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आतंकियों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया। 

    मुठभेड़ में 20 सैनिकों की मौत

    इस हमले को लेकर बलूचिस्तान प्रांत की स्वतंत्रता की मांग करने वाले बीएलए ने कहा कि उसने 20 सैनिकों को मार गिराया और एक ड्रोन को मार गिराया। बीएलए ने दावा कि उसने 182 लोगों को बंधक बना लिया है।आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के क्षेत्र से नहीं हटने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी की गई। मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।

    बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी

    इस घटना पर अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने बताया कि इस संगठन ने सुरक्षा बलों सहित ट्रेन में सवार सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया है।

    हमले के बाद एक्शन में अधिकारी

    अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर सुरक्षा बलों को भेजा गया है और जांच की जा रही है। जानकारी दें कि पाकिस्तान का बलूचिस्तान क्षेत्र एक संसाधन संपन्न इलाका है। हालांकि, इस क्षेत्र में हमेशा संघर्ष की घटनाओं को देखा गया है।

    ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार

    पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी की गई है।

    रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि इस ट्रेन में करीब 450 से अधिक यात्री सवार हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक लिया। यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    अस्पतालों को दिए गए ये निर्देश

    इस घटना पर सरकार का बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया कि सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही एंबुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि जहां पर ये घटना हुई है वह पहाड़ी इलाका है, जिस कारण अधिकारियों को वहां पर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    हमलावरों ने सैकड़ों लोगों को बनाया बंधक

    जानकारी के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने 182 लोगों को बंधक बना लिया है। इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए बीएलए ने कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने मशकफ, धादर, बोलन में एक रणनीतिक अभियान चलाया है, जिसमें जाफर एक्सप्रेस को पटरी से उतारकर उस पर नियंत्रण कर लिया गया है।

    घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

    • अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि रेलवे विभाग ने बचाव के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेजी हैं। घटना के पैमाने और आतंकवादी तत्वों की संभावना का पता लगाया जा रहा है।
    • इस घटना के बाद सरकार एक्शन मोड में है। बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन उपाय करने और सभी संस्थानों को सक्रिय रहने का आदेश दिया है।
    • ट्रेन हाईजैक की घटना के बीच अधिकारी सतर्क हैं और उन्होंने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। 

    पाक में सुरक्षा बलों पहले भी हुए कई हमले

    आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हमेशा बलूचिस्तान में मुठभेड़ देखने को मिलती रही है। बलूचिस्तान में अलगाववादी समूहों द्वारा स्वतंत्रता की मांग को लेकर लंबे समय से विद्रोह चल रहा है। हाल के कुछ सालों की घटनाओं पर नजर डालें तो बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों और नागरिकों पर बार-बार हमले हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में नहीं थम रहा यूनुस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सड़कों पर उतरीं हजारों महिलाएं; क्या है मामला?

    यह भी पढ़ें: कराची में बड़ा हादसा, अफगान कैंप में घर की छत गिरने से 6 लोगों की मौत; चार घायल