Move to Jagran APP

अनार की कीमत 400 तो मांस की कीमत 1800 प्रति किलो, रमजान में महंगाई की वजह से रो रही पाकिस्तान की जनता

दाल के दाम 70 पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) बढ़कर प्रति किलो 335 पीकेआर हो गए हैं। एक दुकानदार ने बताया कि बीते महीने से फलों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। संतरा प्रति दर्जन 440 पीकेआर व केला 300 रुपये प्रति दर्जन मिल रहे थे।

By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarMon, 27 Mar 2023 09:32 PM (IST)
अनार की कीमत 400 तो मांस की कीमत 1800 प्रति किलो, रमजान में महंगाई की वजह से रो रही पाकिस्तान की जनता
पवित्र रमजान महीने में भी पाकिस्तान में खाद्य पदार्थों की कीमत आसमान छू रहे हैं।

पेशावर, एएनआइ। आर्थिक बदहाली के शिकार पाकिस्तान में लोगों को पवित्र रमजान महीने में भी खाद्य पदार्थों की महंगाई से जूझना पड़ रहा है। आसमान छूती कीमतों के चलते बहुत से लोग जरूरी चीजों की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा देश में आयातित जीवन रक्षक दवाओं की भी काफी कमी हो गई है। खैबर पख्तूनकख्वा प्रांत की राजधानी में आवश्यक वस्तुओं के दाम पता किए गए तो लोगों में काफी निराशा देखने को मिली।

फलों की कीमत छू रहे आसमान

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दाल के दाम 70 पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) बढ़कर प्रति किलो 335 पीकेआर हो गए हैं। एक दुकानदार ने बताया कि बीते महीने से फलों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। संतरा प्रति दर्जन 440 पीकेआर व केला 300 रुपये प्रति दर्जन मिल रहे थे। इसके अलावा अनार 400 पीकेआर व ईरानी सेब 340 पीकेआर प्रति किलो बिक रहे हैं। चिकन के दाम बढ़कर 350 पीकेआर प्रति किलो हो गए हैं।

मांस की कीमतों में भी हुआ इजाफा 

इसके अलावा, मांस की कीमतें भी आसामान छू रहे हैं। बीफ, जो पहले 700 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता था, अब इसकी कीमत 800 पाकिस्तानी रुपये और 1,000 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम है, और मटन की दर 1,400 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 1,600 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो अंततः 1,800 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।

पाकिस्तान रुपये टूटने से बढ़ी महंगाई

उधर, आइएएनएस समाचार एजेंसी के अनुसार,पाकिस्तानी रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले काफी गिर जाने के कारण ड्रग रेगुलरिटी अथार्टी ऑफ पाकिस्तान (डीआरएपी) ने इनके दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं। इससे आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत हो गई है।