अनार की कीमत 400 तो मांस की कीमत 1800 प्रति किलो, रमजान में महंगाई की वजह से रो रही पाकिस्तान की जनता

दाल के दाम 70 पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) बढ़कर प्रति किलो 335 पीकेआर हो गए हैं। एक दुकानदार ने बताया कि बीते महीने से फलों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। संतरा प्रति दर्जन 440 पीकेआर व केला 300 रुपये प्रति दर्जन मिल रहे थे।