Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suicide Bomb Attack: पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, छह चीनी इंजीनियरों की मौत, सुसाइड बॉम्बर बनकर आया था हमलावर

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 04:44 PM (IST)

    चीन के बेहद करीबी माने जाने वाले देश पाकिस्तान में मंगलवार को चीनी नागरिकों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। एक आत्मघाती बम हमले में छह चीनी नागरिकों की मौत हो गई। पाकिस्तान के एक टॉप पुलिस सूत्र ने कहा कि घटना उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर के चीनी नागरिकों के काफिले पर अटैक कर दिया जिसमें भयानक विस्फोट हो गया और छह की मौत हो गई।

    Hero Image
    पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, छह चीनी नागरिकों की मौत। (फोटो, एक्स)

    रायटर्स, पेशावर। चीन के बेहद करीबी माने जाने वाले देश पाकिस्तान में मंगलवार को चीनी नागरिकों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। एक आत्मघाती बम हमले में छह चीनी नागरिकों की मौत हो गई।

    पाकिस्तान के एक टॉप पुलिस सूत्र ने कहा कि घटना उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर के चीनी नागरिकों के काफिले पर अटैक कर दिया, जिसमें भयानक विस्फोट हो गया और छह की मौत हो गई। हमले में कितने लोग घायल हुए हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोटकों से लदे वाहन से मारी टक्कर

    क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से चीनी इंजीनियरों के एक काफिले को टक्कर मारी। सभी चीनी इंजीनियर इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू में अपने शिविर जा रहे थे।

    हमले में एक पाकिस्तानी ड्राइवर भी मारा गया

    मोहम्मद अली ने कहा, "हमले में छह चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए हैं।" उन्होंने कहा कि दासू में प्रमुख बांध हैं और इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह के हमले हो चुके हैं।

    साल 2021 में एक बस में हुए विस्फोट में नौ चीनी नागरिकों समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी।

    ये भी पढ़ें: US: बाल्टीमोर का सबसे लंबा Key ब्रिज मालवाहक जहाज से टकराया, टूटकर पानी में ढहा; 7 लोगों की तलाश जारी