Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहबाज के प्रधानमंत्री बनने की अटकलें तेज, नवाज शरीफ का खत्म होगा राजनीतिक करियर? मरियम ने बता दी पिता की भूमिका

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 15 Feb 2024 04:54 PM (IST)

    पाकिस्तान में आम चुनाव खत्म हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन प्रधानमंत्री पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। अगला पीएम कौन होगा इसपर भी स्थिति साफ नहीं है। नवाज शरीफ के चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की रूपरेखा लगभग तैयार होने के बीच एन वक्त पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पीएमएल एन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नामित कर दिया है।

    Hero Image
    नवाज शरीफ का खत्म होगा राजनीतिक करियर? (फोटो, एक्स)

    पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान में आम चुनाव खत्म हुए एक हफ्ता हो गया है, लेकिन प्रधानमंत्री पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। अगला पीएम कौन होगा इसपर भी स्थिति साफ नहीं है। नवाज शरीफ के चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की रूपरेखा लगभग तैयार होने के बीच एन वक्त पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) ने पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पीएमएल एन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नामित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शहबाज शरीफ के पीएम बनते ही बड़े भाई नवाज शरीफ के राजनीतिक करियर का अंत हो जाएगा।

    शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद

    दरअसल, पिछले हफ्ते चुनावों के आए नतीजों में त्रिशंकु संसद बनने के बाद शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है। नवाज-शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले पीएमएलएन का अन्य पार्टियों के साथ लगभग गठबंधन हो चुका है।

    गठबंधन में छह पार्टियां शामिल

    इस गठबंधन में छह पार्टियां शामिल हैं, जिसमें बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी भी शामिल है। बता दें कि पाकिस्तान के तीनों प्रमुख दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में से किसी को भी चुनावों में बहुमत नहीं मिला है।

    सेना शहबाज के साथ काम करने में अधिक सहज

    सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के शक्तिशाली सेना नेतृत्व ने शहबाज शरीफ के नाम को प्रधानमंत्री पद के लिए आगे किया है। सेना नवाज की तुलना में शहबाज के साथ काम करने में अधिक सहज है।

    मरियम ने अटकलों को खारिज किया

    हालांकि, इसी बीच नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने फौरन अपने पिता के राजनीतिक करियर के बारे में चल रही अटकलों को खारिज कर दिया। मरियम ने बुधवार को एक्स पर लिखा, "नवाज शरीफ चौथी बार पीएम बनना चाहते थे, लेकिन खंडित जनादेश के बाद वह शीर्ष पद से हट गए।"

    पिता का राजनीतिक करियर अभी खत्म नहीं हुआ

    अपने पिता के राजनीतिक करियर के खत्म होने की खबरों को खारिज करते हुए मरियम ने कहा, "मेरे पिता का राजनीतिक करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। नवाज शरीफ ने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है, इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है। वह केंद्र और पंजाब सरकारों की निगरानी करेंगे और अपनी उचित भूमिका निभाएंगे।"

    बता दें कि मरियम नवाज पंजाब के मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार हैं।

    ये भी पढ़ें: असांजे की स्वदेश वापसी को लेकर आस्ट्रेलियाई संसद में प्रस्ताव पास, अमेरिका और ब्रिटेन पर बना दबाव