Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सेना प्रमुख की नियुक्ति पर अपने भाई नवाज शरीफ से सलाह लेंगे पीएम शहबाज

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 01:17 PM (IST)

    इस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख जावेद बाजवा हैं जो 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ इस मामले पर चर्चा करने के बाद अगले सेना प्रमुख का चयन करेंगे।

    Hero Image
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (फाइल इमेज)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नवंबर में तय समय पर एक नए सेना प्रमुख की नियुक्ति करेंगे। शहबाज शरीफ लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ इस मामले पर चर्चा करने के बाद अगले सेना प्रमुख का चयन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बड़े भाई नवाज शरीफ नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं, जब उन्हें वहां इलाज के लिए जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वे अबतक नहीं लौटे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार सेवा की और कम से कम चार सेना प्रमुख नियुक्त किए।

    61 वर्षीय सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे।

    यह भी पढ़ें- SCO Summit 2022: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ नहीं लगा पाए हेडफोन, जिमी फॉलन ने टॉक शो में उड़ाया मजाक

    द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, नवाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति पर चर्चा करेंगे।

    अखबार ने ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के साथ इस मामले पर चर्चा करने के बाद सेनाध्यक्ष (सीओएएस) की नियुक्ति पर फैसला करेंगे।

    पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा के बीच कथित मुलाकात पर एक सवाल के जवाब में दस्तगीर ने कहा कि सेना प्रमुख बाजवा से कोई कितनी भी बार मिले, अंतिम फैसला प्रधानमंत्री ही करेंगे।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों में फैली जलजनित बीमारियां, सिंध में एक दिन में 90,000 से अधिक लोगों का हुआ उपचार

    सेना प्रमुख की नियुक्ति के मामले ने पाकिस्तान में राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा हुई है।

    इमरान खान ने एक साक्षात्कार में मांग की थी कि चुनाव के बाद अगली सरकार द्वारा नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की जानी चाहिए। सेना प्रमुख की नियुक्ति प्रधानमंत्री का एकमात्र विशेषाधिकार है।