SCO Summit 2022: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ नहीं लगा पाए हेडफोन, जिमी फॉलन ने टॉक शो में उड़ाया मजाक
उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित एससीओ समिट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की फजीहत हुई। अब उनका जिमी फॉलन ने भी अपने टॉक शो में मजाक उड़ाया है। उन्होंने समरकंद का वो वीडियो दिखाया जिसमें शरीफ अपने कान में हेडफोन लगाते हुए परेशानी में दिख रहे हैं।

वाशिंगटन, एजेंसी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। हालांकि, जब दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो रही थी, तभी पीएम शहबाज शरीफ अपने कानों में हेडफोन लगाने लगे। लेकिन इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ का हेडफोन बार-बार गिरने लगा, जिस देख पुतिन भी हंस पड़े। ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पीएम को ट्रोल किया गया।
जिमी फॉलन के टॉक शो में दिखाया गया वीडियो
पीएम शहबाज शरीफ के इस वीडियो को जिमी फॉलन के टॉक शो में भी दिखाया गया। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की इस हरकत का मजाक उड़ाया। जिमी फॉलन ने एपिसोड के दौरान शरीफ के वायरल वीडियो को अपने दर्शकों को दिखाने के बाद चुटकी ली। उन्होंने कहा कि यह शख्स 220 मिलियन लोगों का नेता है।
Us Tv Show Jimmy Fallon mocked Shahbaz Sharif what a embarrassment for Pakistan (No hashtags) I used @AzharSiddique @hirahmd260 @PresidentPTINJ @akhan4pakistan @FAIZIWITHKHAN @mianumarjamil @PTIofficial pic.twitter.com/NpWBTa9XAy
— Imran (@kimran1308) September 17, 2022
जिमी फॉलन पर भड़के पाकिस्तानी नागरिक
हालांकि, जिमी फॉलन द्वारा पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का मजाक बनाए जाने को लेकर पाकिस्तानी आवाम नाखुश नजर आई। उन्होंने जिमी फॉलन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिमी फॉलन क्या आपने 220 मिलियन लोगों के देश पाकिस्तान को तबाह करने वाली विनाशकारी बाढ़ के बारे में बात की है? आपके देश के लालच और बर्बादी के कारण जलवायु परिवर्तन से हमारा देश नष्ट हो गया है। यदि आपने हमारे लिए दान या धन नहीं जुटाया है, तो आप हमारा मजाक नहीं उड़ा सकते।
PTI ने उड़ाया था पाकिस्तान के पीएम मजाक
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि जिमी फॉलन द्वारा पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का मजाक उड़ाना हास्यपाद है। उन्होंने पाकिस्तान के 220 मिलियन लोगों का मज़ाक उड़ाया है। बता दें कि पीएम शरीफ का वीडियो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा साझा किया गया था। तहरीक-ए-इंसाफ की तरफ से वीडियो ट्वीट कर कहा गया था कि एक और विदेश यात्रा एक और शर्म की बात। आयात हुए शासक सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश को बदनाम कर रहे हैं।
One more foreign visit one more shame:
Imported rulers defaming the Nation on all national & international platforms. pic.twitter.com/TcLSst0EEZ
— Tehreek-e-Insaf (@InsafPK) September 15, 2022
बता दें कि समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के 22वें शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से एससीओ शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।