Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Attacks in Balochistan: बलूचिस्तान में विद्रोहियों का हमला, माच जेल और कोलपुर कॉम्प्लेक्स पर दागे गए राकेट; 15 की मौत

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 02:15 AM (IST)

    Attacks in Balochistan पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार देर रात बलूच विद्राहियों ने आपरेशन दारा ए बोलन शुरू किया। इस दौरान माच जेल और कोलपुर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    बलूचिस्तान में विद्रोहियों का हमला। (फोटो- एपी)

    रायटर्स, कराची। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार देर रात बलूच विद्राहियों ने ऑपरेशन दारा ए बोलन शुरू किया। इस दौरान माच जेल और कोलपुर कॉम्प्लेक्स पर रॉकेट और अत्याधुनिक हथियारों से हमला बोला।

    पाकिस्तानी सेना की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन एजेंसी (आअएसपीआर) ने कहा कि हमलों में दो नागरिकों, नौ बलूच विद्रोहियों समेत 15 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने कम से कम तीन हमलों को विफल कर दिया है।

    एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हथियारों से लैस आतंकवादियों और सेना के बीच कई घंटों तक गोलीबारी होती रही और सूर्य उदय होने से पहले वे आसपास के पर्वतीय इलाकों की ओर भाग गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय माच जेल को निशाना बनाते हुए कम से कम 15 रॉकेट दागे गए। 

    स जेल में कई खतरनाक आतंकवादियों और ऐसे कैदियों को रखा गया है, जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई है। बलूचिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा पाकिस्तानी सेना और 'फ्रंटियर कांस्टेबुलरी बलूचिस्तान' ने इन हमलों को विफल करने के लिए बेहद तेजी से कार्रवाई की। विद्रोहियों ने माच जेल की ओर जो रॉकेट दागे थे, वे लक्ष्य को नहीं भेद पाए। रॉकेट पास के पर्वतों से दागे गए और माच शहर के विभिन्न इलाकों में विस्फोट भी हुए। रॉकेट दागने के बाद विद्रोहियों ने केंद्रीय कारागार के पास सुरक्षा बलों के शिविर पर हमला किया और माच रेलवे स्टेशन में भी घुस गए।

    अधिकारी ने बताया कि लगातार गोलीबारी के बाद लाउडस्पीकर से घोषणा करके लोगों से घर के अंदर ही रहने के लिए कहा गया। बलूचिस्तान जेल के महानिरीक्षक शुजा कासी ने कहा कि रॉकेट माच जेल की आवासीय कालोनी की दीवारों पर गिरे। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    उन्होंने बताया कि माच जेल में 800 कैदी बंद हैं। प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) समूह के मजीद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली। पाकिस्तान की ओर से जनवरी में ईरान में आतंकी समूह के ठिकानों पर हमला किया गया था। कहा जा रहा है कि उसी के जवाब में माच जेल पर यह हमला किया गया है।