Pakistan: इमरान की पार्टी बोली- शहबाज शरीफ, सनाउल्लाह व मेजर जनरल फैसल ने कराया हमला
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले के लिए उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और आइएसआइ के मेजर जनरल फैसल को जिम्मेदार ठहराया है। पीएमएल-एन की नेता मरयम नवाज ने पीटीआइ के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

लाहौर, एएनआइ। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले के लिए उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और आइएसआइ के मेजर जनरल फैसल को जिम्मेदार ठहराया है। पीएमएल-एन की नेता मरयम नवाज ने पीटीआइ के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने इमरान पर हमले की निंदा की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
पार्टी महासचिव असद उमर और मियां असलम इकबाल ने दावा किया कि हत्या के प्रयास के लिए इमरान खान ने तीन लोगों प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और आइएसआइ के डीजी-सी मेजर जनरल फैसल नसीर पर शक जाहिर किया है। एक वीडियो में उमर ने कहा, 'इमरान खान ने कहा है कि उन्हें पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि ये लोग उनकी हत्या के प्रयास में शामिल हो सकते हैं।'
पीटीआइ नेता ने कहा कि इमरान खान ने चेतावनी दी है कि अगर इन लोगों को उनके पदों से नहीं हटाया गया तो पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी क्योंकि पाकिस्तान अब इस तरह से नहीं चल सकता। उन्होंने कहा ''मैंने इमरान खान से बात की है क्योंकि ऐसी खबरें मिल रही थीं कि वह खतरे में हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि हमें इसे अल्लाह पर छोड़ देना चाहिए। देशव्यापी विरोध के लिए हम इमरान की स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं।'' पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने भी सनाउल्लाह पर हमले का आरोप लगाया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'राणा ने इमरान की हत्या की धमकी दी थी और आज हमने उन्हें उसका प्रयास करते हुए देखा। हत्या के प्रयास के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि उनका सार्वजनिक बयान इसकी गवाही देता है।' उन्होंने यह भी कहा कि पर्दे के पीछे से सत्ता चलाने वालों और प्रतिष्ठानों को भी देश हमले के लिए जिम्मेदार ठहराएगा। उनका इशारा सेना की ओर था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।