Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Protest: पाकिस्तान के कबायली जिलों में आतंक के खिलाफ प्रदर्शन, हथियार उठाने की धमकी

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 07:56 PM (IST)

    अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम के कबायली जिलों में बढ़ती आतंकी और अपहरण की घटनाओं के विरोध में हजारों आदिवासियों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में तत्काल शांति की बहाली की मांग की।

    Hero Image
    पाकिस्तान के कबायली जिलों में आतंक के खिलाफ प्रदर्शन।

    पेशावर, पीटीआई। अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम के कबायली जिलों में बढ़ती आतंकी और अपहरण की घटनाओं के विरोध में हजारों आदिवासियों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में तत्काल शांति की बहाली की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई शहरों में आतंकी घटनाएं बढ़ीं

    बता दें कि खैबर पक्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रातों में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। इन घटनाओं में प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ बताया जा रहा है। पश्तून राष्ट्रवादी और पश्तून तहफ्फुज आंदोलन (पीटीएम) के नेता मंजूर पुश्तीन ने तख्तियां और बैनर लिए प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।

    व्यापारियों और निवेशकों में डर का माहौल

    इस दौरान उन्होंने कहा कि अशांति ने व्यापारियों और निवेशकों को डरा दिया है। वे मौजूदा बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति में अपना कारोबार चलाने के लिए तैयार नहीं हैं। यदि स्थिति पर शीघ्र काबू नहीं पा गया तो आदिवासी युवा आतंकवादियों की तरह हथियार उठा सकते हैं। कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।

    टीटीपी ने किए कई हमले

    बता दें कि टीटीपी को पाकिस्तान में कई बड़े हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है। इसमें 2009 में सेना मुख्यालय पर हमला, सैन्य ठिकानों पर हमला और 2008 में इस्लामाबाद में मैरियट होटल में बमबारी शामिल है।

    ये भी पढ़ें: विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए भारत में कैंपस की राह खुली, डिजिटल यूनिवर्सिटी से गांव तक पहुंचेगी नई शिक्षा

    ये भी पढ़ें: Fact Check : चापाकल से पानी पीते योगी की तस्वीर को एडिट कर बनाई गई यह फेक तस्वीर