US Parliament: अमेरिकी संसद में पाक सेना प्रमुख पर प्रतिबंध का प्रस्ताव, भड़का पाकिस्तान
अमेरिका की संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया है जिसमें कथित मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर समेत देश के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। वहीं अमेरिकी सांसदों के इस कदम से भड़के पाकिस्तान ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया और इसे कुछ लोगों की निजी राय करार दिया है।
आइएएनएस, इस्लामाबाद। अमेरिका की संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें कथित मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर समेत देश के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इससे भड़के पाकिस्तान ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया और इसे कुछ लोगों की निजी राय करार दिया है।
अमेरिकी संसद में पेश किया प्रस्ताव
अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में 'पाकिस्तान डेमोक्रेसी एक्ट' नामक विधेयक रिपब्लिकन सांसद जो विल्सन और डेमोक्रेटिक सांसद जिमी पेनेटा की ओर से पेश किया गया।
पाक सेना प्रमुख मुनीर के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग
बाद में इस विधेयक को समीक्षा के लिए सदन की विदेश मामलों और न्यायिक समिति के पास भेज दिया गया। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कथित मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान की सरकार और सेना प्रमुख मुनीर के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
अगर पाकिस्तान मानवाधिकारों की स्थिति में सुधार के लिए कदम उठाने में नाकाम रहता है तो विधेयक में 180 दिनों के अंदर प्रतिबंध लगाने की बात है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने जारी किया बयान
इस पर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफाकत अली खान ने गुरुवार को कहा, 'हमें अमेरिकी संसद में विधेयक पेश किए जाने की जानकारी है। यह व्यक्तियों के राय को दर्शाता है, न कि व्यापक अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों को।'
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने की छह बस यात्रियों की हत्या
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध विद्रोहियों ने एक यात्री बस से उतारकर पंजाब के छह लोगों को गोली मार दी। पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हफीज बलूच ने कहा कि यह ग्वादर जिले में हुआ, जब हथियारबंद लोगों ने बुधवार देर रात ओरमारा राजमार्ग पर कलमात क्षेत्र के पास ग्वादर से कराची जा रही यात्री बस को रोका।
बंदूकधारियों ने यात्रियों की पहचान पत्र जांचने के बाद उन्हें गोली मारी और तीन अन्य को अपने साथ ले गए। उन्होंने कहा कि सभी पीडि़त पंजाब प्रांत के थे। किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अतीत में बलूच विद्रोही समूहों ने पंजाब के लोगों के खिलाफ इस तरह के लक्षित हमले किए हैं।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यात्री बस पर हमले की निंदा की
वहीं, आतंकियों ने ग्वादर बंदरगाह से यूरिया ले जा रहे तीन ट्रेलरों को अवरोध लगाकर रोक लिया और उनमें आग लगा दी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यात्री बस पर हमले की निंदा की और अधिकारियों को जांच करने तथा जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।