Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, दो की मौत

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 06:00 PM (IST)

    पाकिस्तानी सेना ने गुलाम जम्मू-कश्मीर ( पीओके ) में नागरिकों पर गोलीबारी की जिसमें चार लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। इस विरोध प्रदर्शन में 2 लोगों की मौत हो गई और 22 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान के खिलाफ गुलाम जम्मू-कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को गुलाम जम्मू-कश्मीर के मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ तेज विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और 22 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

    बता दें कि पिछले 24 घंटों में 'मौलिक अधिकारों के हनन' के मुद्दे पर अवामी एक्शन कमेटी के नेतृत्व में गुलाम जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। विरोध प्रदर्शन के बाद बाजार और दुकानें पूरी तरह से बंद कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शनकारियों की 38 मांगें

    प्रदर्शनकारियों की 38 मांगें हैं, जिनमें पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी शरणार्थियों के लिए आरक्षित गुलाम जम्मू-कश्मीर (पीओके) विधानसभा की 12 सीटों को समाप्त करना भी शामिल है। स्थानीय लोगों का तर्क है कि इससे प्रतिनिधि शासन कमजोर होता है।

    इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाएं निलंबित

    बता दें कि गुलाम जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाएं निलंबित रहीं। पब्लिक एक्शन कमेटी ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है कि वह जल्द ही एक बड़ी रैली का आयोजन करेंगे।

    यूएनएचआरसी में भी जिक्र

    हाल ही में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की 60वीं बैठक में भी गुलाम जम्मू-काश्मरी का जिक्र किया गया था, जिसमें बताया गया था कि यहां के लोग पाकिस्तान सरकार के आतंकी एजेंडे के कारण काफी पीड़ित हैं।

    यह भी पढ़ें: दुकान-रास्ते सब बंद, इंटरनेट भी ठप; पाकिस्तान सरकार के खिलाफ क्यों फूटा PoK के लोगों का गुस्सा?