Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान को कर्ज देने के लिए गारंटी मांग रहा IMF, पीएम शहबाज शरीफ का छलका दर्द

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 04:21 AM (IST)

    पाकिस्तान को कर्ज मिलने में हो रही देरी पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) सरकार से बेलआउट कार्यक्रम शुरू करने से पहले हर कदम पर गारंटी देने को कह रहा है। File Photo

    Hero Image
    पाकिस्तान को कर्ज देने के लिए गारंटी मांग रहा IMF।

    इस्लामाबाद, रायटर्स। पाकिस्तान को कर्ज मिलने में हो रही देरी पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) सरकार से बेलआउट कार्यक्रम शुरू करने से पहले हर कदम पर गारंटी देने को कह रहा है। प्रधानमंत्री पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में एक सत्र के दौरान बोलते हुए पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहबाज शरीफ का छलका दर्द

    शहबाज शरीफ ने कहा कि पिछली सरकार ने आईएमएफ के साथ किए गए समझौते का उल्लंघन किया था और अब वह हमसे गारंटी मांग रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें पाकिस्तान को डिफॉल्ट से बचाने के लिए चौबीसों घंटे काम किया है। हम भी कर्ज की अगली किश्त के लिए आईएमएफ के साथ बातचीत कर रहे हैं।

    लोन के बदले आईएमएफ ने रखी शर्त

    बता दें कि 24 मार्च को आईएमएफ ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ अगला कदम उठाने के लिए यह निश्चित करने की आवश्यकता है कि सभी शर्तों को पूरा किया गया हो। आईएमएफ के स्ट्रैटजिक कम्यूनिकेशन डायरेक्टर जूली कोजैक ने कहा कि बाहरी भागीदारों से समय पर वित्तीय सहायता, अधिकारियों के नीतिगत प्रयासों का समर्थन करने और पाकिस्तान के साथ समीक्षा के सफल समापन को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण होगी।

    उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को मदद से पहले पर्याप्त वित्तपोषण को सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में कुछ बचे हुए मुद्दों पर सहमित बनने के बाद कर्मचारी स्तर का समझौता होगा।