Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के हवाईअड्डों पर यात्रियों से की जा रही जबरन वसूली, अधिकारी करते हैं बदसलूकी

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 08:12 PM (IST)

    नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के महानिदेशक खाकन मुर्तजा ने विमानन मुद्दे पर संसद की स्थायी समिति के समक्ष ये आरोप लगाए। उन्होंने समिति से कहा कि कस्टम एएसएफ और एएनएफ के अधिकारी एयरपोर्ट पर यात्रियों के साथ अभद्र तरीके से पेश आते हैं।

    Hero Image
    आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की सरकार इस डील से 22 करोड़ डालर जुटाएगी।

    इस्लामाबाद, पीटीआई। आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के हवाईअड्डों पर यात्रियों से जबरन वसूली का मामला सामने आया है। देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग, एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) और एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों (एएसएफ) पर यात्रियों को परेशान कर जबरन पैसे वसूलने के आरोप लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों के साथ अभद्र तरीके से पेश आते हैं अधिकारी

    नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के महानिदेशक खाकन मुर्तजा ने विमानन मुद्दे पर संसद की स्थायी समिति के समक्ष ये आरोप लगाए। उन्होंने समिति से कहा कि कस्टम, एएसएफ और एएनएफ के अधिकारी एयरपोर्ट पर यात्रियों के साथ अभद्र तरीके से पेश आते हैं। उन्हें बेवजह परेशान करते हैं और जबरन वसूली करते हैं। मुर्तुजा ने कहा कि दुनिया के किसी भी एयरपोर्ट पर सशस्त्र वर्दीधारी देखने को नहीं मिलते।

    हिदायतुल्लाह अधिकारियों के रवैये पर जताई चिंता

    पाकिस्तान के एयरपोर्ट सैन्य छावनी की तरह दिखते हैं। समिति के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह ने भी नारकोटिक्स के अधिकारियों के रवैये पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि विदेशी यात्रियों को परेशान किया जाना एक संवेदनशील मुद्दा है। बता दें कि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार चरम पर है। अभी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की भ्रष्ट देशों की सूची में पाकिस्तान का स्थान 140वां है।

    न्यूयार्क में अपने होटल को लीज पर दिया पाकिस्तान

    पाकिस्तान ने न्यूयार्क स्थित 1250 कमरे वाले अपने रूजवेल्ट होटल को न्यूयार्क प्रशासन को तीन साल के लिए लीज पर दे दिया है। आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की सरकार इस डील से 22 करोड़ डालर जुटाएगी। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने होटल को 1979 में लीज पर दिया था, लेकिन दो दशक पहले इसे अपने नियंत्रण में ले लिया था।