UNSC में पाकिस्तान को लगा झटका, बनना चाहता था आतंक से जुड़ी 4 कमेटियों का अध्यक्ष, लेकिन नहीं पूरी हुई आस
पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की चार आतंकवाद-रोधी समितियों का अध्यक्ष बनना चाहता था पर उसे केवल एक तालिबान सैंक्शन कमेटी की अध्यक्षता मिली। साथ ही उसे काउंटर टेरेरिज्म कमेटी का उपाध्यक्ष भी बनाया गया है। पाकिस्तान की इस मांग पर पूरी सहमति नहीं बन पाई है जिससे कई देश नाखुश हैं। भारत पहले भी दो बार काउंटर टेरेरिज्म कमेटी का अध्यक्ष रह चुका है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने संयु्क्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के गैर-स्थायी सदस्य के तौर पर एक मांग रखी थी। पाकिस्तान आतंकवाद से जुड़ी 4 कमेटियों का अध्यक्ष बनना चाहता था। मगर पाक की यह हसरत पूरी नहीं हो सकी। संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को सिर्फ 1 कमेटी की अध्यक्षता करने का मौका दिया है।
संयुक्त राष्ट्र ने 1988 में तालिबान सैंक्शन से जुड़ी कमेटी की अध्यक्षता पाकिस्तान को सौंपी है। इसके अलावा पाकिस्तान को 1373 काउंटर टेरेरिज्म कमेटी (CTC) का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- मेक्सिकन झंडा, आंसू गैस और नारेबाजी... इमिग्रेशन पर उबल रहा अमेरिकी शहर Los Angeles, ट्रंप ने भेजे हजारों सैनिक
क्या थी पाकिस्तान की मांग?
UNSC ने आतंकवाद के खिलाफ 4 कमेटियों का गठन किया है। इसमें 1267 सैंक्शन कमेटी, 1540 सैंक्शन्स कमेटी, 1988 तालिबान कमेटी और 1373 काउंटर टेररिज्म कमेटी (आतंकवाद रोधी समिति) शामिल है। पाकिस्तान ने इन चारों कमेटियों की अध्यक्षता करने की मांग की थी। मगर पाकिस्तान को 1988 तालिबान कमेटी का ही अध्यक्ष बनाया गया और उसे आतंकवादी रोधी समीति का उपराध्यक्ष भी घोषित किया गया है।
पाकिस्तान के नाम पर नहीं बनी सहमति
बता दें कि इन कमेटियों के सदस्यों का एलान जनवरी 2025 में ही होना था। हालांकि, अध्यक्ष के रूप में पाकिस्तान को लेकर बात नहीं बन पा रही है, जिसके कारण इस घोषणा को 5 महीने के लिए टाल दिया गया था। अभी भी पाकिस्तान को लेकर पूरी सहमति नहीं बन पाई है। कई देश पाकिस्तान को तालिबान कमेटी का अध्यक्ष बनाने के फैसले नाखुश नजर आ रहे हैं।
भारत 2 बार बन चुका है अध्यक्ष
गौरतलब है कि भारत भी 2 बार 1373 CTC की अध्यक्षता कर चुका है। 2022 में भारत को 1373 का अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले 2011-12 के लिए भी भारत 1373 CTC का अध्यक्ष था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।