Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेक्सिकन झंडा, आंसू गैस और नारेबाजी... इमिग्रेशन पर उबल रहा अमेरिकी शहर Los Angeles, ट्रंप ने भेजे हजारों सैनिक

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 10:48 AM (IST)

    लॉस एंजिल्स में इमिग्रेशन रेड के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2000 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारियों और फेडरल एजेंट के बीच झड़पें हो रही हैं जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण है। ट्रंप के इस फैसले के बाद प्रदर्शनों के और हिंसक होने की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती किए जाने का ऐलान किया है।

    एएनआई, लॉस एंजिल्स। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बीते दो दिन से इमिग्रेशन रेड को लेकर प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं। इस बीच प्रदर्शनकारियों और फेडरल एजेंट के साथ झड़प की खबरें लगातार आ रही थीं। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती किए जाने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद प्रदर्शन हिंसक होने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रदर्शन की शुरूआत शुक्रवार को हुई। लोगों में ट्रंप प्रशासन के इमीग्रेशन रेड के फैसले रोष है। प्रदर्शनकारियों मेक्सिकन झंडा दिखाकर विरोध कर रहे हैं और जमकर नारेबाजी भी हो रही है। 

    अमेरिकी रक्षा विभाग ने प्रदर्शन को लेकर ये कहा?

    सीएनएन की खबर के मुताबिक, इन प्रदर्शनों की शुरुआत शुक्रवार को तब हुई, जब लॉस एंजिल्स में कई लोगों को हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने इसे "बड़े पैमाने पर अराजकता" और "सैन्य कार्रवाइयों" का नाम दिया है।

    रक्षा विभाग ने नेशनल गार्ड को संघीय कानून प्रवर्तन की मदद के लिए सक्रिय करना शुरू कर दिया है। रक्षा सचिव पीट हेग्सेथ ने एक्स पर एक पोस्ट में प्रदर्शनों को "हिंसक भीड़ का हमला" बताया। उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन "अवैध अपराधियों" को हटाने में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

    कैलिफोर्निया के गवर्नर ट्रंप प्रशासन पर लगाए आरोप

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह तैनाती "अवैध अपराधियों के आक्रमण को रोकने" के लिए जरूरी है। उन्होंने कैलिफोर्निया की डेमोक्रेटिक सरकार पर अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। लेविट ने कहा, "हिंसक भीड़ ने ICE अधिकारियों और संघीय एजेंटों पर हमला किया।"

    कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसॉम ने संघीय कार्रवाई की निंदा की और इसे "जानबूझकर भड़काऊ" बताया। उन्होंने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप की अराजकता भरोसे को तोड़ रही है, परिवारों को अलग कर रही है और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को चलाने वाले श्रमिकों और उद्योगों को कमजोर कर रही है।"

    यह भी पढ़ें: नासा के Future Plans पर फिरा पानी? ट्रंप को मस्क की धमकी के बाद पेंटागन और अमेरिकी खुफिया एजेंसी भी मुश्किल में फंसी