Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानियों ने G-20 में भारत की सफलता को सराहा, लाहौर के लोग बोले- भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेंगे कई लाभ

    पाकिस्तान के लोगों ने 18वें जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए भारत की बहुत प्रशंसा की। पाकिस्तान के लोगों ने कहा कि भारत ने दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं की मेजबानी की। वैश्विक आयोजन की सफलता ने भारतीयों को गौरव से भर दिया होगा। हम सभी ने भारत में पीएम मोदी की विश्व के नेताओं के साथ तस्वीरें देखीं।

    By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Thu, 14 Sep 2023 10:18 PM (IST)
    Hero Image
    लोगों ने कहा कि बांग्लादेश को आमंत्रित किया गया लेकिन पाकिस्तान को नहीं।

    लाहौर, एएनआइ। पाकिस्तान में स्थानीय लोगों ने 18वें जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए भारत की बहुत प्रशंसा की। कराची के एक निवासी ने जी-20 के आयोजन पर भारत की सराहना करते हुए कहा, ''जब शीर्ष 20 देशों के प्रमुख किसी देश का दौरा करते हैं, तो यह उस देश के लिए सम्मान की बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय अर्थव्यवस्था को इससे कई लाभ मिलेंगे।'' एक अन्य स्थानीय पाकिस्तानी ने पाकिस्तान के वैश्विक अलगाव पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ''यह तथ्य कि भारत ने प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुखों की भी मेजबानी की, एक तरह से हमारी विदेश नीति पर नकारात्मक प्रकाश डालता है।

    पिछले कुछ समय में हमारी अर्थव्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति काफी खराब है। दुनिया ने हमें किनारे कर दिया है।'' लाहौर के एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान को नहीं बल्कि बांग्लादेश को आमंत्रित करने पर मेजबान देश भारत से सवाल किया।

    ये भी पढ़ें: क्या नवाज शरीफ की वापसी से बदलेंगे बदहाल पाकिस्तान के हालात? PML-N नेताओं ने कही बड़ी बात

    भारत ने दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं की मेजबानी की। वैश्विक आयोजन की सफलता ने भारतीयों को गौरव से भर दिया होगा। हम सभी ने भारत में पीएम मोदी की विश्व के नेताओं के साथ तस्वीरें देखीं।

    वे वैश्विक दर्शकों के सामने भारत को सकारात्मक रूप में प्रदर्शित करने में सफल रहे। सऊदी अरब के 'शहजादा' (क्राउन प्रिंस सलमान) पाकिस्तान नहीं आए बल्कि जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत गए। यह विश्व के लिए भारत के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।

    यह भी आश्चर्य की बात थी कि बांग्लादेश को आमंत्रित किया गया था लेकिन पाकिस्तान को नहीं। इससे पहले पाकिस्तानी जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि सऊदी क्राउन प्रिंस सितंबर के दूसरे हफ्ते में पाकिस्तान का दौरा करने वाले थे।

    ये भी पढ़ें: तहरीक-ए-इंसाफ के कई नेताओं को घोषित अपराधी करार देने की तैयारी, नौ मई की हिंसा से जुड़ा है मामला