Pakistan: क्या नवाज शरीफ की वापसी से बदलेंगे बदहाल पाकिस्तान के हालात? PML-N नेताओं ने कही बड़ी बात
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को लंदन से बदहाल पाकिस्तान लौटेंगे। बता दें कि नवाज शरीफ तकरीबन चार साल से लंदन में रह रहे हैं। पार्टी महासचिव अहसान इकबाल ने बताया कि हम वास्तव में नवाज शरीफ की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को हील करने की सामूहिक प्रयास की और तालमेल की जरूरत है।

इस्लामाबाद, पीटीआई। Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के प्रमुख नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) 21 अक्टूबर को लंदन से बदहाल पाकिस्तान लौटेंगे। हालांकि, उनके लौटने से सभी संस्थान सद्भाव में काम करने के लिए प्रेरित होंगे। पीएमएल-एन नेताओं के शीर्ष नेता ने यह बात कही।
शहबाज शरीफ का एलान
पार्टी ने मंगलवार को बताया कि नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे। नवाज शरीफ तकरीबन चार साल से लंदन में रह रहे हैं। बता दें कि नवाज शरीफ की वापसी का एलान उनके छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की।
क्या कुछ बोले पार्टी महासचिव?
पार्टी महासचिव अहसान इकबाल ने बताया कि हम वास्तव में नवाज शरीफ की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
देश को हील करने की, सामूहिक प्रयास की और तालमेल की जरूरत है। ऐसे में महज नवाज शरीफ जैसे राजनेता ही, जो सभी राजनीतिक समूहों तक पहुंच सकते हैं, सभी संस्थानों को सद्भाव में काम करने के लिए नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं।
वहीं, लंदन में मंगलवार को नवाज शरीफ से मुलाकात करने वाले पीएमएल-एन नेता ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) को यह बात बखूबी पता है कि पाकिस्तान लौटने पर नवाज शरीफ को किन चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा, लेकिन उनको लगता है कि नवाज शरीफ की वापसी से फर्क पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ अदालत में आजीवन रोक को चुनौती देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के चुनौतीपूर्ण हालात को कोई आसान हल नहीं है।
यह भी पढ़ें: Pakistan लौटने वाले हैं Nawaz Sharif, छोटे भाई शहबाज ने किया एलान
2019 में लंदन गए थे नवाज शरीफ
सनद रहे कि 73 वर्षीय नवाज शरीफ नवंबर 2019 में लाहौर हाई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद लंदन के लिए रवाना हुए थे। दरअसल, लाहौर हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ को इलाज कराने के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी, लेकिन नवाज शरीफ लंदन से वापस नहीं लौटे।
शहबाज शरीफ के बड़े भाई को 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।