Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan लौटने वाले हैं Nawaz Sharif, छोटे भाई शहबाज ने किया एलान; अक्टूबर में इस दिन होगी घर वापसी

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 05:00 AM (IST)

    Pakistan पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को लंदन से पाकिस्तान वापस लौटेंगे। लंदन में नवाज की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक के बाद शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान में पार्टी संस्थापक का भव्य स्वागत किया जाएगा। नवाज को 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आजीवन सार्वजनिक पद संभालने के लिए अयोग्य ठहराया था।

    Hero Image
    Pakistan लौटने वाले हैं Nawaz Sharif, छोटे भाई शहबाज ने किया एलान

    इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को लंदन से पाकिस्तान वापस लौटेंगे। यह घोषणा उनके छोटे भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को लंदन में की। शहबाज ने कहा कि चुनाव में पार्टी के राजनीतिक अभियान और प्रचार का नेतृत्व करने के लिए नवाज 21 अक्टूबर को वतन लौट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भव्य स्वागत किया जाएगा

    पीएमएल-एन के संस्थापक नवाज शरीफ कोर्ट के आदेश पर इलाज के लिए नवंबर 2019 में लंदन गए और उसके बाद वहां से नहीं लौटे। लंदन में नवाज की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक के बाद शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान में पार्टी संस्थापक का भव्य स्वागत किया जाएगा। नवाज को 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था।

    वह अल-अजीजिया मिल्स मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे थे। उल्लेखनीय है कि, 2016 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा संपत्ति छुपाने के मामले में आजीवन अयोग्य ठहराए जाने के बाद नवाज ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। दोषसिद्धि के विरुद्ध उनकी अपीलें वर्तमान में अदालतों में लंबित है। 2018 में पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आजीवन सार्वजनिक पद संभालने के लिए अयोग्य ठहराया था।