तालिबान ने Pakistan को दिया जवाब, सीमा पर अवैध निर्माण और फायरिंग के आरोपों को बताया गलत
पाकिस्तान ने सोमवार को तालिबान पर अवैध ढांचे का निर्माण करने और रोकने पर फायरिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर आतंकी हमले के लिए अफगानिस्तान अपनी भूमि का प्रयोग करने की अनुमति देता है। काबुल और इस्लामाबाद के बीच तनाव जारी रहने के बीच पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों ने देश की पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

काबुल, एजेंसी: तालिबान ने पाकिस्तान सरकार द्वारा अपने ऊपर लगाए गए सीमा पर अवैध निर्माण और फायरिंग करने के आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया। दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग के बाद पाकिस्तान ने प्रमुख तोर्खम सीमा चौकी मार्ग को बुधवार को बंद कर दिया था।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलूच ने सोमवार को तालिबान पर अवैध ढांचे का निर्माण करने और रोकने पर फायरिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर आतंकी हमले के लिए अफगानिस्तान अपनी भूमि का प्रयोग करने की अनुमति देता है।
अफगान शरणार्थियों का पाकिस्तान पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल और इस्लामाबाद के बीच तनाव जारी रहने के बीच पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों ने देश की पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। अफगान शरणार्थी परिषद पदाधिकारी ने पाकिस्तानी पुलिस पर कराची में 100 शरणार्थियों को हिरासत लेने का आरोप लगाया।
मलाला के पिता ने महिला विरोधी नीतियों की निंदा की
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजाई के पिता जैउद्दीन यूसुफजाई ने अफगानिस्तान में महिला विरोधी नीतियों और जेंडर भेदभाव की निंदा की है। जउद्दीन ने जर्मनी के कोलोग्ने में महिला अधिकार कार्यकर्ता की भूख हड़ताल के नौवें दिन एक्स पर समर्थन करते हुए पोस्ट किया है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।