Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 05:05 AM (IST)

    पाकिस्तानी विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि जब से शहबाज शरीफ सरकार सत्ता में आई है तब से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई पर्दे के पीछे वाली कूटनीति नहीं चल रही है। फाइल फोटो।

    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं: हिना रब्बानी।

    इस्लामाबाद, एएनआइ। भारत और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे बातचीत की अफवाहों पर पहली बार आधिकारिक बयान आया है। पाकिस्तानी विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि जब से शहबाज शरीफ सरकार सत्ता में आई है, तब से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई पर्दे के पीछे वाली कूटनीति नहीं चल रही है। इससे पहले दावा किया जाता रहा है कि दोनों देश छिप-छिपकर बातचीत कर रहे हैं। उनकी प्रतिक्रिया पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के सांसद फैसल जावेद खान द्वारा पूछे जाने के बाद आई कि क्या इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के प्रति अपनी नीति बदल दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं चल रही है पर्दे के पीछे वाली कूटनीति

    पाकिस्तानी संसद में एक प्रश्न के जवाब में विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने गुरुवार को कहा कि जब से मौजूदा सरकार सत्ता में आई है, तब से पाकिस्तान और भारत के बीच कोई पर्दे के पीछे वाली कूटनीति नहीं चल रही है। उन्होंने पाकिस्तानी सांसदों से कहा कि इस समय, ऐसी कोई बात नहीं चल रही है। जियो न्यूज के अनुसार, रब्बानी ने यह भी कहा कि पर्दे के पीछे की कूटनीति तभी जरूरी है, जब उसका कोई परिणाम निकले। रब्बानी का यह बयान पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और मुख्य न्यायधीश उमर अता बंदियाल को चार-पांच मई में गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए भेजे गए निमंत्रण के बाद आया है। हालांकि, हिना रब्बानी खार ने शांति की स्थापना के प्रति पाकिस्तान की उत्सुकता पर बल दिया।

    भारत के साथ नही हुई व्यापार पर कोई बातचीत

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने करतारपुर कारिडोर के उद्घाटन को एक सकारात्मक उदाहरण के रूप में पेश करते हुए कहा कि इस तरह की प्रक्रियाओं को आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कहीं भी खून खराबा नहीं चाहता। नियंत्रण रेखा पर दुश्मनी की घटनाएं कम हुई हैं। हिना रब्बानी ने आगे कहा कि भारत के साथ व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई है। इससे पहले अगस्त 2022 में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 के बाद से व्यापार को फिर से शुरू करने को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें-

    Budget 2023: हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी में कमी की मांग, महामारी पूल और डिविडेंड पर टैक्स छूट की उम्मीद

    Fact Check: सिनेमा हॉल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों की पांच साल पुरानी तस्वीर एडिट करके ‘पठान’ से जोड़कर वायरल

    comedy show banner