Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना का बड़ा ऑपरेशन, अफगान सीमा पर मार गिराए 16 आतंकी

    अफगानिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर पाकिस्तान की सेना ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। पाक सेना ने एक बयान में दावा किया है कि इस कार्रवाई में 16 इस्लामी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सीमा सैनिकों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले में 22 और 23 मार्च की रात को हुई गोलीबारी में सभी आतंकवादियों को मार गिराया।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sun, 23 Mar 2025 06:32 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तरी वजीरिस्तान जिले में 22 और 23 मार्च की रात को हुई गोलीबारी। (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के साथ देश की पश्चिमी सीमा पर आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई में 16 इस्लामी आतंकवादियों को मार गिराया है। इस बात की जानकारी रविवार को एक बयान में पाक सेना ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बयान में कहा गया कि सीमा सैनिकों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले में 22 और 23 मार्च की रात को हुई गोलीबारी में सभी आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तान की सेना ने इस बयान में बताया कि हमारे सैनिकों ने घुसपैठ करने के उनके प्रयास को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया।

    सेना के ऑपरेशन पर पाकिस्तान ने क्या कहा?

    वहीं, इस ऑरेशन पर पाकिस्तान सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। एक बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के अंदर और सेना के खिलाफ हमला करने वाले इस्लामी आतंकवादियों के पास अफगानिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह हैं। वहीं, काबुल ने इस आरोप से इनकार किया है।

    पाक के विशेष प्रतिनिधि की दो दिनों की काबुल यात्रा

    उधर, काबुल में पाकिस्तान के दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह घटना उस समय हुई जब अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि सादिक खान द्विपक्षीय और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए काबुल की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।

    यह भी पढ़ें: Pakistan: बलूचिस्तान में विद्रोहियों का बड़ा हमला, चार पुलिसकर्मियों की हत्या; पंजाबी मजदूरों को भी बनाया निशाना

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ग्रेनेड ब्लास्ट, तीन लोगों की मौत; एक घायल