पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ग्रेनेड ब्लास्ट, तीन लोगों की मौत; एक घायल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हैंड ग्रैनेड फट गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक शख्स के घायल होने की जानकारी सामने आई है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले के पाराचिनार शहर में एक निर्माणाधीन मकान में हुआ। घटना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं की संख्या कम होते नहीं दिख रही है। हाल के दिनों में कई आतंकी और आत्मघाती हमले देखने को मिले। इस बीच शनिवार को भी पाकिस्तान से धमाके की खबर सामने आई है।
दरअसल, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हैंडग्रैनेड फट गया। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और एक शख्स के घायल होने की खबर है। इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस ने दी।
जानिए कहां हुई घटना?
इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने बताया कि विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले के पाराचिनार शहर में एक निर्माणाधीन मकान में हुआ। इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि एक व्यक्ति के पास हैंडग्रैनेड था।
इस वजह से वहां पर मौजूद लोगों के बीच आपस में बहस छिड़ गई। इसी दौरान शख्स ने उसमें विस्फोट कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों और घायलों के शवों को जिला अस्पताल में भेजा गया है।
मामले की जांच शुरू
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पूरे घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारी घायल व्यक्ति से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।