Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान सेना का बड़ा ऑपरेशन, केपी में 10 आतंकियों को किया ढेर; 24 साल के कैप्टन की मौत

    बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों ने पाकिस्तान सरकार की नाक पर दम कर रखा है। लगातार हमलों से पाकिस्तान के हौसले पस्त हैं। खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में पाकिस्तान की सेना ने बड़ा अभियान चलाया। यहां के डेरा इस्माइल खान जिले में 10 आंतकियों को मार गिराने का दावा किया है। अभियान में एक कैप्टन की भी जान गई है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 21 Mar 2025 05:46 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ बड़ा अभियान। ( फाइल फोटो )

    एएनआई, खैबर पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने 10 आतंकवादियों को मार गिराया है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया। जियो न्यूज ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 साल के कैप्टन की गई जान

    आईएसपीआर ने ऑपरेशन की जानकारी साझा की। बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और कुछ देर में ही मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने सभी आतंकियों को नरक में भेज दिया है। जियो न्यूज ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 24 वर्षीय कैप्टन हसनैन अख्तर की जान गई है। हसनैन सैनिकों के प्रभारी थे।

    निर्दोष लोगों की हत्या में थे शामिल

    आईएसपीआर ने जानकारी दी है कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद मिला है। ये सभी कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इन आतंकियों ने कई निर्दोष लोगों की हत्या भी की है।

    आतंकवाद खत्म करने को दृढ़

    आईएसपीआर ने कहा कि इलाके में मौजूद बाकी आतंकियों को भी खत्म करने के लिए सफाई अभियान चलाया जाएगा। देश के सुरक्षाबल आतंकवाद को खत्म करने को दृढ़ हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमलों में काफी इजाफा हुआ है।

    एक महीने में 42 फीसद बढ़े आतंकी हमले

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) ने अपने आंकड़ों में बताया कि जनवरी 2025 में देश में आतंकवादी हमलों में तेज वृद्धि देखी गई। यह इजाफा पिछले महीने की तुलना में 42% अधिक है।

    आंकड़ों से पता चला है कि देशभर में कम से कम 74 आतंकवादी हमले हुए हैं। इनमें 91 मौतें हुई हैं। मृतकों में 35 सुरक्षाकर्मी, 20 नागरिक और 36 आतंकवादी शामिल हैं। 117 लोग घायल हुए हैं। इसमें 53 सुरक्षा बल, 54 नागरिक और 10 आतंकवादी हैं।

    खैबर पख्तूनख्वा प्रातं में आतंकवादियों ने 27 हमलों को अंजाम दिया। इसमें 11 सुरक्षाकर्मियों और छह नागरिकों समेत 17 लोगों की जान गई। केपी के आदिवासी जिलों में 19 हमलों में 46 लोगों की मौत हुई। इसमें 13 सुरक्षाकर्मी, 8 नागरिक और 25 आतंकवादी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: 'हम तो आतंकियों को देखते ही दो आंखों के बीच में गोली मारते हैं', राहुल गांधी पर गृह मंत्री शाह का निशाना

    यह भी पढ़ें: मुस्लिम कोटा को लेकर कर्नाटक विधानसभा में बवाल, BJP विधायकों को उठाकर बाहर ले गए मार्शल