Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान को चीन देगा 40 स्टील्थ फाइटर जेट, क्या भारत को होगी डील से टेंशन? एक्सपर्ट ने बताया

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 08:07 PM (IST)

    चीन ने नवंबर 2024 में अपने 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट का अनावरण किया था। अब पाकिस्तान इसे खरीदने की योजना बना रहा है। पाकिस्तान के पास पहले से 20 चाइनीज J-10C और JF-17 लड़ाकू विमान मौजूद है। लेकिन वह 40 J-35s भी खरीदने वाला है, जिसकी पहली खेप उसे साल के अंत तक मिल सकती है।

    Hero Image

    पाकिस्तान के पास पहले से J-10C और JF-17 लड़ाकू विमान मौजूद (फोटो: ग्लोबल टाइम्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान चीन के नये नवेले 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट J-35s को खरीदने की योजना बना रहा है। माना जा रहा है कि उसे इसकी पहली खेप इस साल के अंत तक मिल सकती है। J-35 चीन का सबसे एडवांस फाइटर जेट है, जिसकी तुनला अमेरिका के F-35 से की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के पास पहले से 20 चाइनीज J-10C और JF-17 लड़ाकू विमान मौजूद है। अब अगर वह चीन के 40 J-35 खरीद लेता है, तो वह स्टील्थ फाइटर जेट्स वाले एलीट क्लब का हिस्सा बन जाएगा। भारत के पास अभी तक कोई स्टील्थ लड़ाकू विमान नहीं है। इसलिए दक्षिण एशिया में एयर पावर का संतुलन बिगड़ सकता है।

    कितना खास है चीन का J-35?

    J-35 ट्विन-इंजन, सिंगल-सीटर सुपरसोनिक जेट है, जिसे मल्टीरोल मिशन के लिए काम में लाया जाता है। इसमें एडवांस एवियोनिक्स हैं, जिसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम और इन्फ्रारेड सर्च-एंड-ट्रैक शामिल हैं।

    चीन की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने इसे स्टील्थ और काउंटर-स्टील्थ कॉम्बैट फ्रेमवर्क में काम करने और एयर सुपिरियरिटी को मेंटेन करने वाला बताया है। J-35 को इसके शानदार परफॉर्मेंस के कारण ब्लैक बॉक्स कहा जाता है और इसे अमेरिका के F-35 से भी बेहतर माना जाता है।

    रडार पर पकड़ पाना मुश्किल

    • चीन ने नवंबर 2024 में J-35 का अनावरण किया था। इसके दो वेरिएंट सामने आए थे, एक नेवी के लिए और दूसरा ग्राउंड बेस्ड ऑपरेशन्स के लिए। माना जा रहा है कि पाकिस्तान को दूसरा वेरिएंट मिल सकता है, जिसमें इन्फ्रारेड सर्च-एंड-ट्रैक सुविधा होगी।
    • J-35 इतना कारगर फाइटर जेट है, इसे ऐसे समझिए कि इसमें 0.001 स्क्वायर मीटर का रडार क्रॉस सेक्शन है, जिससे इसे पकड़ पाना मुश्किल हो जाएगा। भारत के लिए चिंता की बात ये भी है कि चीन और पाकिस्तान दोनों की स्टील्थ फाइटर जेट्स संपन्न देश हैं और भारत के एयर डिफेंस पर दबाव आ सकता है।

    भारत का प्रोजेक्ट अंडर डेवलपमेंट

    पूर्व फाइटर पायलट ग्रुप कैप्टन अजय अहलावत ने समाचार वेबसाइट एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के पास J-35 का कोई भी वेरिएंट होना भारत की चिंता बढ़ाने वाला है।

    भारत में 5वीं पीढ़ी का एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी एएमसीए अभी अंडर डेवलपमेंट है और 2035 के पहले इसके उड़ान भरने की कोई संभावना नहीं है। भारत भले ही F-35 या Su-57 को खरीदने पर विचार कर रहा हो, लेकिन एएमसीए से बेहतर शायद ही कुछ और हो।

    यह भी पढ़ें: ड्रैगन पाकिस्तान को 50 परसेंट डिस्काउंट के साथ बेच रहा लड़ाकू विमान, चीनी नागरिकों ने पूछा किसे हो रहा फायदा?